बिलासपुर में नया कोविड सेंटर शुरू, सरकंडा के आयुर्वेदिक अस्पताल में पहले दिन ही दाख़िल हुए मरीज

Chief Editor
3 Min Read

बिलासपुर। शहर में कोविड मरीज़ों के इलाज के लिए एक नया कोविड सेंटर मंगलवार को शुरू हो गया। यह नया कोविड सेंटर अरपा पार सरकंडा में नूतन चौक के पास शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के अस्पताल में बनाया गया है। जिसमें अभी 10 ऑक्सिजनेटेड बेड और 10 सामान्य बेड की व्यवस्था की गई है। जल्दी ही इसमें बेड की संख्या और बढ़ाई जाएगी।जैसा कि मालूम है कि कोरोना की दूसरी लहर शुरू होने के बाद बिलासपुर के अस्पतालों में मरीजों का दबाव काफी बढ़ गया है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने मौजूदा कोविड सेंटरों के साथ ही नए स्थानों में भी कोविड सेंटर बनाने की तैयारी शुरू की। जिसके तहत अरपा पार सरकंडा में नूतन चौक के पास बने शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय के अस्पताल का भी चयन किया गया। इस अस्पताल में 60 बेड की व्यवस्था पहले से ही है। जिसे कोविड-मरीज़ों के अनुरूप तैयार करने के लिए कुछ दिन पहले ही काम शुरू किया गया था। अस्पताल की पूरी साफ सफाई, बिजली आदि की व्यवस्था के साथ ही टॉयलेट वगैरह का काम भी पूरा किया गया। साथ ही नया गेट तैयार कर कराया गया है। लगातार चले सिविल वर्क के बाद आयुर्वेदिक अस्पताल में नया कोविड- सेंटर मंगलवार से शुरू कर दिया गया है । कलेक्टर डॉ. साराश मित्तर ने अस्पताल का मुआयना कर पहले भी सारी व्यवस्थाओं को देखा था। उनके निर्देशन में ही कोविड सेंटर का निर्माण रिकॉर्ड समय में पूरा कराया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जानकारी दी गई है कि इस अस्पताल इस कोविड सेंटर में फिलहाल 10 ऑक्सिजनेटेड बेड और 10 सामान्य बेड की व्यवस्था कर दी गई है। जिसमें पहले दिन ही कुछ मरीज की भर्ती किए जाने की जानकारी मिली है। बताया गया है कि नए कोविड सेंटर में बेड बढ़ाने की भी तैयारियां तेजी से चल रही हैं। जल्दी ही यहां सुविधाओं के अनुकूल कोविड मरीजों के इलाज के लिए बेड की संख्या बढ़ा दी जाएगी। शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय के इस अस्पताल मेंपहले से ही कई तरह की सुविधाएं रही हैं । कोविड का संक्रमण शुरू होने के बाद से ही इस बिल्डिंग और यहां मौजूद सुविधाओं का उपयोग नहीं हो पा रहा था । कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने विशेष रूचि लेकर इसे तैयार कराया । जिससे बिलासपुर को एक नया कोविड सेंटर मिल सका है।

close