मतदान कर्मियों को यहां डालना होगा वोट…जिला निर्वाचन चुनाव अधिकारी का फरमान…पोस्टल वोटर करेंगे मंथन में मतदान

Editor
Chhattisgarh Loksabha Chunav News

बिलासपुर—लोकसभा चुनाव कार्य में लगे मतदान और पुलिस कर्मी डाक मतदान जिला कार्यालय में करेंगे। चुनाव कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में मतदान टीम को विधानसभा क्षेत्र के प्रशिक्षण स्थल पर अपने मताधिकार का उपयोग करना था। लेकिन जिला निर्वाचन चुनाव अधिकारी ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम मे संशोधन किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

 जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के मंथन सभागार में सभी विधानसभा क्षेत्र के डाक मतदाता वोटिंग करेंगे। 30 अप्रैल से 5 मई 2024 तक सवेरे 9 से शाम 5 बजे तक मतदान कर्मचारी अपने अधिकार का उपयोग कर सकेंगे। कोनी स्थित सामग्री वितरण स्थल पर बनाए गए सुविधा केंद्र में 6 मई को सवेरे 9 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग किया जाएगा।

अनिवार्य सेवा श्रेणी के मतदाताओं के लिए भी जिला कार्यालय के मंथन सभागार में पोस्टल वोटिंग सेंटर बनाया गया है। 30 अप्रैल से 2 मई तक सवेरे 9 से शाम 5 बजे तक वोट डाला जाएगा।

close