पीला चावल लेकर गांव गांव पहुंचे सीईओ..मतदान टीम ने भी दिया मताधिकार का न्योता…कहा..आओ लोकतंत्र को बनायें मजबूत

Editor

बिलासपुर—लोकसभा निर्वाचन में जन की शत प्रतिशत भागादारी सुनिश्चित करने जिला प्रशासन ने अक्षत चावल देकर चुनई नेवता दिया है। जिला प्रशासन की टीम ने जनता के बीच अक्षत चावल देकर ज्यादा से ज्याद संख्या में मतदान करने को कहा है। जिला निर्वाचन नोडल अधिकारी चौहान ने बताया कि भारतीय संस्कृति में किसी भी शुभ कार्य में अक्षत चावल से न्योता दिया जाता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण के मार्गदर्शन में हर मतदाता को मतदान केंद्र तक लाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में घर-घर जाकर मतदान दल अक्षत चावल और मतदाता पर्ची का वितरण कर रही है। अक्षत चावल देने के साथ सभी को 7 मई को अनिवार्य रूप से  मताधिकार प्रयोग करने को कहा जा रहा है।

शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीणों क्षेत्रों में अक्षत चावल अभियान को जनता गंभीरता से ले रही है। जिला पंचायत सीईओ श्री आरपी चौहान ने बताया कि स्वयं कई गांवों का भ्रमण किया है। घर-घर पहुंचकर मतदाताओं के बीच अक्षत चावल भेंट कर मतदान के लिए आमंत्रित किया है।

close