सावधान…बाल विवाह पर होगी कठोर कार्रवाई…जिला प्रशासन का फरमान…अक्षय तृतिया पर रहेगी प्रशासन की विशेष नज़र

Editor

बिलासपुर—बाल विवाह अंकुश लगाने को लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग,यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में ‘बाल विवाह रोकथाम’ पखवाड़ा चलाया जा रहा है। आगामी अक्षय तृतीया के मद्देनजर जिला प्रशासन ने बाल विवाह की गतिविधियों पर नजर रखने का सख्त निर्देश दिया है। साथ ही कठोर कार्यवाही की बात कही है। साथ ही बाल विवाह के खिलाफ माइकिंग,दीवार लेखन और पोस्टर अभियान चलाने को कहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिला प्रशासन के निर्देश पर बाल विवाह  रोकने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। खासकर जिला प्रशासन ने महिला एवं बाल विकास को अक्षय तृतीया पर आयोजित होने वाले वैवाहिक कार्यक्रमों पर नजर रखने को कहा है। महिला एवं बाल विकास अधिकारी डॉ.तारकेश्वर सिन्हा ने बताया कि बाल विवाह दण्डनीय अपराध है। विभाग की तरफ से हमेशा बाल विवाह के खिलाफ जनता को पूरे साल जागरूक किया जाता है।

खासकर अक्षय तृतिया के दिन वैवाहिक गतिविधियों पर विशेष नजर होती है। समाज को बाल विवाह मुक्त बनाने को लेकर जिले में शासन के विशेष निर्देश पर बाल विवाह रोकथाम पखवाड़ा चलाया जा रहा है। रैली निकालने के अलवा दीवारों पर नारा लेखन, हाट बाजारों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पहुंचकर स्वयं सेवक बाल विवाह के दुष्परिणामों की जानकारी देते हैं।

पखवाड़ा अभियान के दौरान जिले में नारा लेखन और सामुदायिक बैठक के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जा रही है कि बाल विवाह दण्डनीय अपराध है। शादी के लिए सही उम्र, बच्चों को चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 की जानकारी दी जाती है। किशोर बालक बालिकाओ को बाल संरक्षण तंत्र से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि जिले मे बाल विवाह को पूर्णतः समाप्त किया जा सके।

close