हादसा के बाद रेत खदानों पर कार्रवाई…संचालकों को नोटिस…4 पोकलेन जब्त…पढ़ें..विभाग ने क्यों लगाया साढ़ें 15 लाख का जुर्माना

Editor

बिलासपुर— एक दिन पहले हाइवा में रेत भरने के दौरान हेल्पर की रेत मेे दबने से मौत हो गयी। घटना के बाद खनिज विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए आज मस्तूरी क्षेत्र के दो खदानों को सील कर दिया है। इस दौरान लछनपुर में कार्रवाई कर खदान संचालक को नोटिस धमका है। तीन अलग अलग कार्रवाई मे खनिज विभाग ने कुल चार चीनी पोकलेन को जब्त किया है। साथ ही खदान संचालन पर रोक लगा दिया है। यद्यपि खनिज विभाग की माने तो खदान संचालकों पर शासन के निर्देशों का पालन नहीं किए जाने को लेकर कार्रवाई की गयी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

खनिज विभाग की टीम ने एक दिन पहले रेत खदान में रेत से दबकर हेल्पर की मौत के बाद सक्रिय हो गया है। अपनी कमजोरियों को छिपाते हुए टीम ने मस्तूुरी क्षेत्र स्थित अमलडीहा और उदईबंद रेत खदान संचालकों को नोटिस थमाया है। खनिज विभाग के अनुसार अमलडीहा और उदईबंद के लोगों ने एसडीएम मस्तूरी को सड़क दुर्दशा को लेकर लिखित शिकायत पेश किया। ग्रामीणों ने बताय कि बड़े वाहनों से लगातार रेत परिवहन के कारण प्रधानमंत्री सड़क जर्जर हो गयी है।

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मस्तूरी एसडीएम के निर्देश पर राजस्व और खनिज विभाग ने 20.04.2024 को ग्रामीणों की उपस्थिति में मौका जांच किया। खराब हो रही सड़क के मरम्मत कराने के संबंध में दोनों खदान संचालकों को तलब किया गया। संचालकों ने लिखित में आश्वासन दिया किया कि सड़क का तत्काल मरम्मत कराएंगे।

खनिज विभाग की टीम ने एक बार फिर 24 अप्रैल को रेत खदान अमलडीहा और उदईबंद का आकस्मिक निरीक्षण किया। करीब दस बजे सुबह  निरीक्षण के दौरान रेत खदान अमलडीहा में स्वीकृत क्षेत्र के भीतर से 2 नग चौन माउण्टेन लोडिंग मशीन को जब्त कर वाहन ऑपरेटर को सुपुर्द किया। साथ ही अगामी आदेश तक मशीन से उत्खनन पर रोक लगाया गया। इसी तरह उदईबंद रेत खदान में भी टीम ने धावा बोला। मौके पर एक चौन माउण्टेन लोडिंग मशीन को बरामद कर रेत उत्खनन पर प्रतिबंध लगाया गया।

 जांच पड़ताल के बाद खनिज विभाग ने रेत खदान संचालकों को उत्खनन पट्टा शर्ताे का उल्लंघन को लेकर संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। खनिज विभाग की माने तो संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

इसके अलावा खनिज टीम ने रेत खदान लछनपुर का आकस्मिक जांच कर चौन माउण्टेन पोकलेन हिरासत में लिया है।  रेत खदान संचालक को कारण बताओ नोटिस थमाया है। कोटवारी भूमि में मिट्टी उत्खनन के आरोप में लछनपुर कोटवार लक्ष्मीदास पर खनिज अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है। खनिज विभाग के अनुसार अप्रैल महीने में अब तक खनिजों के अवैध उत्खनन,परिवहन, भण्डारण के कुल 76 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। कुल 15,44,157 रूपया पेनाल्टी लगाया गया है। अवैध कोयला परिवहन के 5 मामलों पर भी कार्रवाई की गयी है।

close