अपोलो में गूंजी किलकारी कोरोना पॉजिटिव महिला ने दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर-कोरोना संक्रमण का दौर एक ओर जहां मुश्किलों भरा है वहीं डॉक्टर्स के समर्पण और सेवाभाव के चलते राहत भरी खबरें भी आ रही हैं। कोरोना काल की चुनौतियों के बीच अपोलो में डॉक्टर्स की टीम द्वारा सफल ऑपरेशन करने के कारण 35 वर्षीय कोरबा निवासी कोरोना पाॅजिटिव महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। जिससे परिवार के सदस्य बहुत खुश हैं।महिला को कोरबा से प्रसव पीड़ा के साथ गंभीर हालत में अपोलो अस्पताल में लाया गया था। डॉक्टरों ने जांच किया तो मालूम चला कि कोरोना पीड़ित महिला की नॉर्मल डिलीवरी संभव नहीं है, बच्चे की स्थिति भी नाजुक थी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस विपरीत परिस्थिति में भी काबिल डॉक्टरों ने सभी सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए गर्भवती महिला का ऑपरेशन कर सुरक्षित डिलीवरी करायी। डॉक्टर संध्या चंदेल की टीम द्वारा सफल ऑपरेशन किया गया।बच्चे के जन्म पर परिवार के सदस्य बहुत खुश हैं और इसके लिए उन्होंने अपोलो प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close