40 लाख इनामी सेन्ट्रल कमेटी मेम्बर अक्कीराजू हरगोपाल की मृत्यु की हुई पुष्टि

Chief Editor
1 Min Read

जगदलपुर। सीपीआई माओवादी संगठन की सेन्ट्रल कमेटी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सेन्ट्रल कमेटी मेम्बर अक्कीराजु हरगोपाल उर्फ रामकृष्ण उर्फ आर.के. की बीमारी से 14 अक्टूबर को मृत्यु होने की पुष्टि की गई है, सेन्ट्रल कमेटी मेम्बर अक्कीराजु हरगोपाल उर्फ रामकृष्ण उर्फ आर.के. के विरुद्ध छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 40 लाख रुपये का ईनाम घोषित था, उक्त माओवादी कैडर सेन्ट्रल कमेटी मेम्बर के साथ ही AOBSZC का सेक्रेटरी भी रहा है । बस्तर के आईजी ने बताया गया कि विगत 2 वर्षों में सीपीआई माओवादी सेन्ट्रल कमेटी के अब तक 3 वरिष्ठ कैडर रमन्ना, हरिभूषण एवं रामकृष्ण की बस्तर क्षेत्र के जंगल में मौत हुई है, इसके अलावा DKSZC सदस्य शोबराय, गंगा एवं DVC मेम्बर विनोद की भी विगत दिनों में मृत्यु हुई ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आईजी ने बताया गया कि बस्तर संभाग अंतर्गत सुरक्षा बल द्वारा स्थापित किये गये सुरक्षा बेस कैम्पों के कारण से सीपीआई माओवादी संगठन के सप्लाई नेटवर्क के ऊपर भी विपरीत असर पड़ा है तथा दवाई एवं अन्य अत्यावश्यक सामग्री की आपूर्ति नहीं होने के कारण माओवादियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.

close