नवगठित तहसील रघुनाथनगर में शामिल न होने को लेकर विरोध में बड़ी संख्या में उतरे ग्रामीण

Shri Mi
1 Min Read

रामानुजगंज (पृथ्वीलाल केशरी)बलरामपुर जिले के नवगठित तहसील रघुनाथनगर में शामिल होने का विरोध 4 ग्राम पंचायतों के ग्रामीण कर रहे हैं अपना विरोध दर्ज कराने बड़ी संख्या में ग्रामीण वाड्रफनगर तहसील कार्यालय पहुंचे और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर अपने तहसील क्षेत्र को न बदलने की मांग की गई। ग्रामीणों के अनुसार वाड्रफनगर उनके लिए सुविधाजनक है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के नवीन तहसील रघुनाथ नगर में हल्का नंबर 15, 16 ,17 के हजारों ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय वाड्रफनगर में रघुनाथ नगर में शामिल ना होने को लेकर आपत्ति जताई है ग्रामीणों का कहना है कि भौगोलिक दृष्टि से उनके लिए वाड्रफनगर तहसील सुलभ एवं बेहतर है उनका पुलिस थाना एवं फोरेस्ट रेंज भी वाड्रफनगर क्षेत्र के ही अंतर्गत आता है। वहीं नवीन तहसील रघुनाथ नगर में जब से नए तहसील का गठन हुआ है। तब से कुछ गांव को रघुनाथ नगर में शामिल ना होने को लेकर लोग आवाज लोग बुलंद कर रहे हैं। वही आज महेवा और गुरुमुट्ठी, मदनपुर ,क्षेत्र के हजारों ग्रामीण तहसील कार्यालय वाड्रफनगर में पहुंचकर और अपने यथावत तहसील वाड्रफनगर में रहने को लेकर आवाज बुलंद किए और रघुनाथ नगर तहसील में शामिल ना होने को लेकर आपत्ति पेश कि गई हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close