सप्तमी-बिलासपुर रतनपुर मार्ग पर भारी वाहन प्रतिबंधित…

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर-नवरात्र पर्व पर आज महा सप्तमी के दिन दोपहर 3:00 बजे से कल 9 अप्रैल सुबह 9:00 बजे तक भारी वाहनों का आवागमन बिलासपुर रतनपुर मार्ग पर पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा। इसके तहत बिलासपुर से तुर्काडीह पुल के पहले, रतनपुर की ओर खैरकुंडी गिट्टी खदान के पास, तथा लखनी देवी मंदिर, कोटा मार्ग के पूर्व भारी वाहनों को नियंत्रित कर रोका जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर द्वारा जारी किए गए निर्देश के तहत पदयात्रियों एवं दर्शनार्थियों को सुरक्षित रूप से रतनपुर मंदिर दर्शन हेतु आने जाने के लिए यह व्यवस्था बनाई गई है। यात्रियों को विशेष सुविधा के तहत डिवाइडर के एक और पद यात्रियों के आने जाने की व्यवस्था रहेगी एवं दूसरी ओर छोटे दुपहिया वाहनों का आवागमन जारी रहेगा। महामाया मंदिर समिति की ओर से पद यात्रियों के लिए एक विशेष सुविधा भी प्रदान की गई है इसके तहत दर्शन के पश्चात बिलासपुर की ओर जाने हेतु मंदिर प्रशासन की ओर से नि:शुल्क बस की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। इस दौरान यातायात विभाग बिलासपुर की तरफ से व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने हेतु लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close