दीपका खदान से डीजल चोरी करने वाले दो गिरफ्तार,मोटरसाईकल भी जब्त

Shri Mi
3 Min Read

कोरबा।दीपका खदान से डीजल चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं।आरोपियों के कब्जे से जुमला 60 लीटर डीजल व अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त हुई हैं।आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया हैं।पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री लितेश सिंह द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को नशा मुक्ति हेतु अभियान चलाने, सभी किस्म के अवैध कार्यों पर प्रभावी कार्यवाही करने तथा डीजल, कोयला, कबाड़ चोरों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्र में डीजल, कोयला, कबाड़ चोरी करने वालों पर लगातार धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसी तारतम्य में 29 जुलाई को मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति दीपका खदान से डीजल चोरी कर दीपका बाई पास रोड के पास दीपका खदान किनारे कुछ व्यक्ति डीजल चोरी कर एकत्र कर रहे है कि सूचना पर हमराह स्टॉफ के रवाना होकर दीपका बाईपास रोड खदान किनारे जाकर घेराबंदी किया गया जहॉ पर 02 व्यक्तियों को एक काले रंग की बजाज प्लेटिना सोल्ड मोटर सायकल में खदान से निकलते हुए 01 प्लास्टिक के जरीकेन में लगभग 60 लीटर डीजल के साथ पकड़ा गया।

पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम 01. रमेश चौहान 02. संदीप कुमार यादव बताये जिनके कब्जे से एक काले रंग का बजाज प्लेटिना सोल्ड मोटर सायकल तथा 01 जरीकेन 60 लीटर वाली में 60 लीटर डीजल भरा हुआ मिला।

उक्त डीजल के संबंध में वैध दस्तावेज अथवा बिल पेश करने हेतु नोटिस तामिल करने पर आरोपियों द्वारा कोई भी दस्तावेज पेश नही किया गया, जिससे उक्त संपत्ति चोरी की होने की प्रबल संभावना पर एक 60 लीटर क्षमता वाले जरीकेन में भरा 60 लीटर डीजल कीमती 5,700 रूपये एवं एक मोटर सायकल को गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपियों का कृत्य धारा सदर 41(1-4) जा.फौ./379, 34 भादवि. का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियों के विरूद्ध इस्तगासा क्रमांक 24/2022 धारा 41(1-4) जा.फौ., 379, 34 भादवि. कायम कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close