BJP का आरोप :छत्तीसगढ़ में 16 लाख घरों में तिरंगा फहराने की राह में बाधक बने मुख्यमंत्री

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता और विधायक रंजना साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हमला बोलते हुए कहा है कि आजादी के अमृत महोत्सव के ऐतिहासिक अवसर पर छत्तीसगढ़ में उन 16 लाख घरों में भी तिरंगा फहराया जाता, जो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत यहां बनने थे, लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की गरीब विरोधी नीतियों की वजह से ये 16 लाख मकान बनने से पहले ही उजड़ गये। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल को इसके लिए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रध्वज के सामने प्रायश्चित करते हुए प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता रंजना साहू ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार के पंचायत मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले टीएस सिंहदेव ने खुले तौर पर कहा है कि कैसे ये लाखों मकान क्यों नहीं बन सके और इन परिवारों के छत क्यों नसीब हो सकी। गरीब तो आवास से वंचित हुए ही, छत्तीसगढ़ भी दस हजार करोड़ रुपए से वंचित हो गया।

प्रवक्ता रंजना साहु ने कहा कि टीएस सिंहदेव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की गरीब विरोधी मानसिकता की असलियत उजागर कर चुके हैं। तब यह स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में 16 लाख तिरंगा फहराने की राह में बाधक बने हैं। उन्हें तिरंगा फहराते समय इसकी आत्मग्लानि होनी चाहिए। लेकिन कुर्सी की खातिर प्रदेश का स्वाभिमान दिल्ली दरबार में गिरवी रख देने वालों को तिरंगा और देशभक्ति का अर्थ कहां पता होगा?

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close