CG Teacher ट्रांसफर- तबादला से पहले DPI ने मांगी शिक्षकों-सहायक शिक्षकों की जानकारी…अतिशेष शिक्षकों को लेकर भी पत्र जारी

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।DPI ने प्रदेश में शिक्षकों, सहायक शिक्षकों के पदों की जानकारी मांगी है। सभी जिला शिक्षा अधिकारी को भेजे पत्र में डीपीआई ने एक चार्ट में जिलों में पदस्थ शिक्षकों की जानकारी मांगी है।मीडिया रिपोर्ट अनुसार जानकारी के पीछे तबादले के पूर्व शिक्षा विभाग अपने पास भी शिक्षकों और सहायक शिक्षकों के पूर आंकड़े जुटाना चाहता है, वहीं 10 हजार पदों पर भर्ती की तैयारी विभागीय स्तर पर शुरू हो गयी।आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने 15 अगस्त को छत्तीसगढ़ में 10 हजार शिक्षकों की भर्ती का ऐलान किया है। जानकारी के मुताबिक इस बार जो 10 हजार शिक्षकों की भर्तियां होगी, वो भर्तियां बस्तर और सरगुजा संभाग में होनी है. लिहाजा शिक्षा विभाग शिक्षकों के स्वीकृत और रिक्त पदों के आंकड़े जुटा रही है ।DPI ने अतिशेष शिक्षकों की भी जानकारी मांगी है, ताकि उनके बारे में भी निर्णय ले सके। आपको बता दें कि अतिशेष शिक्षकों को लेकर पिछले दिनों ही एक आदेश जारी कर चुकी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close