सात विधानसभा…128 प्रत्याशी…20 नवम्बर को होगा मतदान…अंतिम दिन 18 लोगों ने लिया नाम वापस..

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर— जिले के सात विधानसभा में अब कुल 128 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। तीन नवम्बर को स्क्रूटनी के बाद कुल 146 नामांकन सही पाया गये थे। पांच नवम्बर को तीन बजे तक कुल 18 लोगों ने नामांकन वापिस लिया है। अब मैदान में कुल 128 प्रत्याशी रह गए हैं। कलेक्टर ने आज प्रेसवार्ता कर बताया कि पोलिंग टीम तैयार हो गयी है। ट्रेनिंग के बाद अंतिम प्रक्रिया पूरी कर पार्टी को मतदान के कार्य में रवाना किया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि 20 नवम्बर को मतदान किया जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

            नामांकन वापिस लेने की आज अंतिम तारीख थी। पांच नवम्बर को दोपहर 3 बजे तक कुल 18 लोगों ने नाम वापिस ले लिया है। अब मैदान में कुल 128 उम्मीदवार रह गए हैं। इस बार सर्वाधिक प्रत्याशी बिल्हा विधानसभा से 29 लोग उतरेंगे। सबसे कम संख्या मरवाही विधानसभा से कुल 10 है।

                   आज मंथन सभागार में कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी पी.दयानन्द ने बताया कि मरवाही से कुल 11 नामांकन सही पाए गए थे। अंतिम दिन एक नामांकन वापिस हुआ है। इसी तरह कोटा में 11, तखतपुर में 24,बिल्हा में 29,बिलासपुर में 28,बेलतरा में 15,मस्तूरी में कुल 11 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। कलेक्टर ने इस दौरान बताया कि सभी प्रत्याशियों को चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चुनाव चिन्ह आवंटित भी कर दिया गया है। पत्रकार वार्ता में निगम कमिश्नर सौमिल रंजन चौबे,जिला पंचायत सीईओ फारिहा आलम सिद्धिकी,सुमित अग्रवाल मौजूद थे।

प्रत्याशियों की सूची और चुनाव चिन्ह

बिल्हा सूचीदेखे

मस्तूरी क्षेत्र से अभ्यर्थियों की सूची

तखतपुर क्षेत्र से अभ्यर्थी

बेलतरा निर्वाचन क्षेत्र से अभ्यर्थी

close