अरपा नदी में हमेशा पानी बना रहे इस पर जल संसाधन विभाग बनाए कार्ययोजना-अपर कलेक्टर उइके

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।अपर कलेक्टर बी एस उइके की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला-जल उपयोगिता समिति की बैठक मंथन सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि बिलासपुर जिले में 1 वृहद परियोजना, 1 मध्यम योजना, 181 लघु सिंचाई योजना, 5 नलकूप योजनाएं(100 नलकूप) निर्मित हैं। इन योजनाओं से कुल 1 लाख 9 हजार 266 हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ एवं 15 हजार 918 हेक्टेयर क्षेत्र में रबी सिंचाई सृजित है। बैठक में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई कि बिलासपुर जिले में विभिन्न सिंचाई योजनाओं से वर्ष 2018-19 हेतु 1 लाख 3 हजार 914 हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ सिंचाई का लक्ष्य रखा गया था, जिसके विरुद्ध 70 हजार 325 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई उपलब्ध कराया गया। वर्ष 2018-19 में 550 हेक्टेयर क्षेत्र में रबी सिंचाई का लक्ष्य रखा गया है। सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

बैठक में अपर कलेक्टर श्री उइके ने कहा कि अरपा नदी में हमेशा पानी बना रहे इस पर जल संसाधन विभाग विस्तृत कार्ययोजना तैयार करे। बैठक में समिति सदस्यों ने अरपा नदी पर जगह- जगह एनीकट बनाये जाने की आवश्यकता जताई। जिस पर अपर कलेक्टर ने प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये।

इसके साथ ही श्री उइके ने फूलों की खेती को बढ़ावा देने के लिये जल संसाधन विभाग द्वारा उद्यान विभाग को प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिये। बैठक में कार्यपालन अभियंता खारंग श्री रामफल साव, कार्यपालन अभियंता जलसंसाधन संभाग कोटा श्री अशोक तिवारी, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग पेंड्रा श्री एस के गोहिल, कार्यपालन अभियंता श्री एस के सिंह जल संसाधन संभाग मरवाही, उप संचालक कृषि श्री आर जी अहिरवार उपस्थित रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close