लोकसभा चुनावः युवाओं को किया जाएगा जागरूक…अधिकारी खेलेंगे क्रिकेट….पर्चे बांटकर करेंगे मतदान की अपील

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—ज्यादा से ज्यादा मतदान किए जाने को लेकर प्रार्थना सभा भवन में सभी विभागों के अधिकारियों के लिये कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर चर्चा हुई। स्वीप कार्यक्रम के नोडल और जिला पंचायत सीईओ रीतेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य मतदाता जागरूकता अभियान में हिस्सेदारी करें। मतदाता सूची में 18 वर्ष से अधिक युवाओं का नाम जुड़वाने के लिये प्रेरित भी करें।  सभी लोग शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखेंगे तो मतदान प्रतिशत जरुर बढ़ेगा। सहायक कलेक्टर कुणाल दुदावत ने कहा कि नये वोटर्स के लिये क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। शासकीय अस्पतालों के पर्चे के माध्यम से मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जाएगा।
                       कार्यशाला में जिला शिक्षा अधिकारी आर एन हीराधर ने स्कूल कॉलेजों में आयोजित होने वाले स्वीप गतिविधि के कलेण्डर की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 26 मार्च को भाषण प्रतियोगिता, 28 को वाद-विवाद, 30 मार्च को पोस्टर प्रतियोगिता, 1 अप्रैल को क्विज प्रतियोगिता, 3 को सायकिल रैली, 6 को पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। हीराधर ने बताया कि 8 अप्रैल को रंगोली, 10 को निबंध लेखन, 11 को युवा मतदाता सेल्फी, 12 को मसाल रैली और 13 अप्रैल को मतदान को लेकर शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
close