छत्तीसगढ़ विधानसभा में उठा सवाल…..अब कितने शिक्षाकर्मियों का संविलियन शेष….?

Shri Mi
1 Min Read

[wds id=”13″]
क्रमोन्नति ,खुशखबरी,LB,शिक्षकों,क्रमोन्नति-समयमान,लाभ ,निर्देश,जारी,DEO,BEO,पात्र LB शिक्षकों,लिस्ट, प्रस्ताव,आदेश,संवेदना अभियान,chhattisgarh,शासन, आर्थिक सहयोग,शिक्षाकर्मी,संविलियन,शिक्षाकर्मियों,chhattisgarh,pran,cps,ddoरायपुर।छत्तीसगढ़ में 30 जून 2019 तक कुल 110184 शिक्षक( पंचायत / नगरीय निकाय) संवर्ग के कर्मचारियों का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन किया गया है. यह जानकारी स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने प्रश्न के लिखित उत्तर में दी. भाजपा सदस्य रंजना डीपेंद्र साहू ने जानना चाहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में 30 जून 2019 तक कुल कितने शिक्षाकर्मी / शिक्षक एल्बी संविलियन हुए हैं?सीजीवाल डॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

छत्तीसगढ़ मे शिक्षाकर्मी/शिक्षक एल.बी. का संविलियन

.

कितने शिक्षाकर्मी/ शिक्षक एलबी संविलियन हेतु शेष बचे हैं? जिसके जवाब में स्कूल शिक्षा मंत्री ने बताया कि 30 जून 2019 तक कुल 110184 शिक्षक (पंचायत/नगरीय निकाय) के कर्मचारियों का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन किया गया है.शिक्षक (पंचायत/नगरीय निकाय) संवर्ग के 35,588 कर्मचारियों का संविलियन किया जाना शेष है.

यह भी पढे-शिक्षा विभाग में प्राइमरी हेड मास्टर और सहायक शिक्षकों के तबादले, प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के बाद जारी हुई सूची

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close