रेलवे स्टेशन में प्री-पेड बूथ , ट्रेफिक पुलिस की निगरानी में कट रही रशीद

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर।पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा जनहित को ध्यान रखते हुए रेलवे स्टेशन के क्रमशः गेट क्रमांक 01 एवं 04 के सामने ऑटो प्रीपेड बूथ का संचालन किया जा रहा है ।इसके लिए यातायात पुलिस से एक सहायक उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारी एवं 04 यातायात जवानों की तैनाती की गई ।जहां से यात्रियों को उनकी सुविधानुसार प्रीपेड की रसीद काटकर सुरक्षित ढंग से उनके गंतव्य तक ऑटो रिक्शा के माध्यम से भेजा जा रहा है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को ऑटो प्रीपेड बूथ क्रमांक 01 से कुल 306 रशीद एवं बूथ क्रमांक 04 से कुल 6536 रसीद काटी गई है ।

प्रीपेड के माध्यम से यात्रा करना काफी सरल एवं सुरक्षित है, जहां निर्धारित दूरी के अनुसार किराए राशि नियत की गई है, जिसका यात्री द्वारा किराया राशि भुगतान करते ही रसीद दी जाती है, जिस में यात्रा करने वाले एवं ऑटो रिक्शा चालक का विवरण होता है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close