बिल्हा में बनेगा 100 बिस्तर अस्पताल, धरम लाल कौशिक की मांग पर केन्द्र सरकार ने दी मंजूरी

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर।नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव से विगत वर्ष दिल्ली प्रवास के दौरान बिल्हा के ग्राम नगपुरा में कर्मचारी राज्य बीमा योजना अंतर्गत 100 बिस्तर युक्त अस्पताल निर्माण का आग्रह किया।जिसे केन्द्रीय मंत्री यादव ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव का आभार मानते कहा कि यह हम सब के लिये ऐतिहासिक क्षण है कि जनभावनाओं के मांग के मुताबिक इस अस्पताल का निर्माण जल्द होगा।जिसकी आवश्यक कार्रवाई की पूरी हो चुकी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस अस्पताल के निर्माण के लिए जो मापदंड 50 हजार से अधिक बीमित व्यक्तियों की संख्या होनी चाहिए है।उसे अधिक 62 हजार से अधिक बीमितों की संख्या है.इस 100 बिस्तर युक्त अस्पताल के निर्माण के लिये जिला प्रशासन ने भी भूमि आबंटन के लिए अपनी सहमति दी है।नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि इस अस्पताल के निर्माण से सबको बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल पाएगा. जिसकी मांग लंबे समय से उठ रही थी। इस अस्पताल के घोषण से सभी में हर्ष है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close