
बन्दी ने झोंका सिस्टम के आंख में धूल ..सरकारी कम्प्यूटर अपलोड किया पोर्न वीडियो..न्यायिक हिरासत में आरोपी
बिलासपुर—बन्दी ने केन्द्रीय जेल में सजा भुगतन के दौरान सिस्टम के आंखों में धूल झोंका है। जांच पड़ताल के दौरान मामला सामने आया है कि आरोपी ने सरकारी कम्प्यूटर से पोर्न वीडियो अपलोड किया है। मामले में जानकारी के बाद जांच पड़ताल के दौरान आरोप सही पाए जाने पर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा…