दो कांग्रेसियों में धक्कामुक्की…वरिष्ठों ने कराया शांत…चाय से उठा विवाद…चाय की चुस्की से हुई खत्म..वायरल हुई मारपीट की खबर

बिलासपुर—जिला कांग्रेस कमेटी की विस्तारित बैठक में जिले के दिग्गज कांग्रेसियों ने भाग लिया।  नेताओं ने अपनी बातों को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव और छत्तीसगढ़ सह प्रभारी विजय जांगिड़ के सामने रखा। बैठक के बाद सभी नेता छत्तीसगढ़ भवन पहुंचे। इस बीच दो नेताओं के बीच चाय के आदेश पर जमकर विवाद…

Read More

मीसाबन्दियों से मिले मुख्यमंत्री…सीएम ने पूछा कुशलक्षेम…सभी 48 लोगों को दी लम्बी उम्र शुभकामनाएं

बिलासपुर—मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह अटल विकास यात्रा के दुसरे चरण के पहले दिन तखतपुर से तिफरा होकर बिलासपुर पहुंच गए हैं। विकास यात्रा के दौरान प्रदेश के मुखिया सौगातों की बौछार कर सबको निहाल कर दिया है। जहां विपक्ष ने सीएम के एलान को चुनावी घोषणा बताया है। वहीं जनसामान्य समेत अन्य लोगों ने इसे विकास…

Read More
close