सेन्ट्रल जेल में सात वीडियो कांफ्रेंसिग रूम का उद्घाटन

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर । शनिवार को केंद्रीय जेल में एक समारोह के अंतर्गत उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ के न्यायाधीश पी सेम कोशी द्वारा 7 नवीन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के बाद उन्होने जेल का निरीक्षण भी क़िया और व्यवस्था में सुधार के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके पूर्व केंद्रीय जेल में 3 वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम ही उपलब्ध थे । विगत वर्षों में कोरोनाकाल के दौरान जेल में निरुद्ध कैदियों को सुनवाई हेतु जिला न्यायालय में लाना स्वास्थ्य कारणों से उचित नहीं होता था एवं सिर्फ 3 वीडियो कॉन्फ्रेसिंग रूम होने से प्रकरणों के निवारण में विलंब होता था। इसके अतिरिक्त कैदियों को न्यायालय लाने ले जाने में, पर्याप्त पुलिस बल के अभाव से यह कार्य शीघ्रता से संपन्न नहीं हो पाता। इसके पश्चात न्यायाधीश द्वारा केंद्रीय जेल का निरीक्षण भी किया गया । जिसमें जेल में बंद कैदियों के लिए खानपान, पेयजल, चिकित्सा, मनोरंजन, ग्रंथालय, आदि सुविधाओं का निरीक्षण किया गया, तथा इस में सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके साथ ही मानसिक रोगियों को सर्वोत्तम उपचार उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर जोर दिया।

इस कार्यक्रम में सुधीर कुमार सिन्हा प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संजीव कुमार टामक प्रथम अपर एवं सत्र न्यायाधीश बिलासपुर, तथा डॉ सुमित कुमार सोनी व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1, राकेश सोनी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं हरीश एस प्रभारी कलेक्टर, श्रीमती पारुल माथुर उप पुलिस महानिरीक्षक, एसएस तिग्गा जेल अधीक्षक, आर आर राय उप जेल अधीक्षक अजय बाजपेई सहायक जेल अधीक्षक आदि उपस्थित थे।

close