भतीजे ने नहीं दिया वोट तो चाचा ने कराई हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

Shri Mi
2 Min Read

गाजियाबाद।गाजियाबाद के मोदी नगर के भोजपुर थाना क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. यहां पंचायत चुनाव में वोट नहीं देने पर चाचा ने ही अपने भतीजे की हत्या करवा दी. हत्या करने के आरोप में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार हत्या के लिएए मृतक के चाचा ने 50 हजार रुपए में सुपारी दी थी.18 अप्रैल को गांव कनकपुर निवासी लाखन सिंह तोमर का शव पड़ोसी के एक बंद मकान में मिला था. पंचायत सदस्य का चुनाव लड रहे लाकन के चाचा बलराम सिंह ने मामले में गांव के तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जानकारी के अनुसार लाखन की हत्या आरी और चाकू से की गई थी.

Join Our WhatsApp Group Join Now

चुनाव प्रचार के दौरान चाचा दो दी गालियां

एसपी देहात डॉ. ईरज राजा ने बताया कि हत्यकांड की जांच में कई बड़े खुलासे हुए. उन्होंने बताया कि मृतक लाखन तोमर शराब पीने का आदी था और अपने चाचा बलराम सिंह से उसकी नहीं बनती थी. लाखन से चुनाव प्रचार के दौरान कई बार ग्रामीणों के साथ गाली-गलौज भी की थी. लाखन की इस हरकत का चुनाव पर भी असर पड़ रहा था.

ऐसे सची हत्या की साजिश

पुलिस ने बताया कि लाखन आए दिन शराब पीकर अपने भाईयों और चाचा को गाली देता था. चाचा बलराम सिंह को किसी ने बताया कि लाखन ने उसे वोट नहीं दिया था. इसपर बलराम का आग बबूला हो गया और उसने लाखन की हत्या की साजिश रच ली. हत्या के लिए उसने दो सगे भाइयों लोकेश और सुखपाल सिंह को तैयार किया. इसके बाद दोनों भाइयों ने लाखन को शराब पिलाई और उसे गांव के ही एक खाली पड़े मकान में ले गए. मकान के अंदर जाकर दोनों ने आरी और चाकू ने लाखन की हत्या कर दी. हत्या के बाद दोनों दीवार फांदकर फरारा हो गए थे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close