नगर पंचायत ने सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर दुकानदारों को किया 36,000 रुपये फाइन

Shri Mi
1 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी) सिंगल यूज़ प्लास्टिक को लेकर नगर पंचायत के द्वारा कार्रवाई की गई। सीएमओ दीपक एक्का के नेतृत्व में गठित टीम में विनोद यादव अजय कुमार गुप्ता जगरनाथ गुप्ता जगदीश राम संजय कश्यप छठु प्रसाद गुप्ता अयोध्या प्रसाद बालदेव अजय के द्वारा दुकान पर छापा मारकर 1 क्विंटल 40 किलो प्लास्टिक बरामद की गई। जिसमें रंजीत कुमार गुप्ता को 10,000 संतोष गुप्ता को 25,000 बजरंग जयसवाल को 500 अजय कुमार को 500 कुल 36,000 रुपए का फाइन किया गया। नगर पंचायत की कार्रवाई के बाद बाजार में हड़कंप मचा हुआ है। उल्लेखनीय है कि एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिकक पर बैन लगा दिया गया है। क्योंकि प्लास्टिक पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ मानव शरीर में भी कई प्रकार के रोग उत्पन्न करती है। नगर पंचायत की ओर से सभी दुकानदारों को हिदायत दी गई कि वह अपनी दुकान पर किसी भी तरह से प्लास्टिक का यूज नहीं करें। साथ ही खरीददार को भी प्लास्टिक के इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी गई।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close