कार के पेड़ से टकराने से वन विभाग के तीन कर्मचारियों की मौत

Shri Mi
1 Min Read

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में रविवार को एक कार के पेड़ से टकरा जाने से वन विभाग के तीन कर्मचारियों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी।पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि यह घटना खंडवा जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर पिपलौद पुलिस थानाक्षेत्र के ग्राम कुमठा के पास दोपहर एक बजे के आसपास हुई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने कहा कि इस हादसे में मध्य प्रदेश वन विभाग के तीन कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि कार का चालक घायल हो गया। वहीं, मुख्य वन संरक्षक आर के राय ने बताया कि मृतकों में एक रेंजर और दो वनरक्षक शामिल हैं।उन्होंने कहा कि हादसे के वक्त ये लोग अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सिंगाजी वन परिक्षेत्र से नेपानगर के नावरा वन परिक्षेत्र जा रहे थे। राय ने बताया कि यह हादसा एक गाय को बचाने के चक्कर में हुआ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close