फर्जी कंपनी बनाकर बैंकों से कई सौ करोड़ का घोटाला किया, गैंग का एक आरोपी गिरफ्तार

Shri Mi
1 Min Read

नोएडा/थाना फेस 1 पुलिस ने फर्जी कंपनी बनाकर गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर बैंकों से कई सौ करोड़ की धोखाधड़ी कर पैसा ठगने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस गैंग पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई थी। इस गैंग के लोगों की तलाश पुलिस कई दिनों से कर रही थी।

गुरुवार को पुलिस ने इस गैंग के एक सदस्य अभियुक्त अमन शर्मा को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अमन शर्मा थाना कविनगर, जनपद गाजियाबाद का रहने वाला है।

वह एक सक्रिय गैंग का सदस्य है जो नोएडा व एनसीआर क्षेत्र में अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिये फर्जी कम्पनी बनाकर तथा बैंकों को विश्वास दिलाकर फर्जी पेपर के जरिए बैंकों के साथ कई सौ करोड़ की धोखाधड़ी/हेराफेरी जैसी घटनायें कर चुका है।

अभियुक्त अमन शर्मा सहित इसके गैंग के सदस्यों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी की गई है। अमन शर्मा पुत्र रघुनाथ शर्मा को उसके निवास स्थान के बाहर से गिरफ्तार किया गया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close