High Court Recruitment 2024: हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर के पदों पर निकली भर्ती

Shri Mi

High Court Recruitment 2024।सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बपंर भर्ती निकली है। नोटिफिकेशन के अनुसार गुजरात हाईकोर्ट ने इंग्लिश स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट gujarathighcourt.nic.in पर जाना होगा। बता दें, फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 26 मई निर्धारित की गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

शैक्षणिक योग्यता
High Court Recruitment 2024।इंग्लिश स्टेनोग्राफर ग्रेड- II पद के लिए, उम्मीदवारों के पास 120 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। उनकी आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए लेकिन आयु सीमा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसी तरह, इंग्लिश स्टेनोग्राफर ग्रेड-III पद के लिए, उम्मीदवारों को इंग्लिश शॉर्टहैंड में 100 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग गति के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री की होनी चाहिए।

जरूरी तारीख
High Court Recruitment 2024। स्टेनोग्राफर ग्रेड पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया 6 मई से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 मई निर्धारित की है।

उम्र सीमा
High Court Recruitment 2024।इंग्लिश स्टेनोग्राफर ग्रेड- II पद के लिए लिए उम्मीदवार की आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसी तरह, इंग्लिश स्टेनोग्राफर ग्रेड-III पद के लिए कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

जानें- कैसे होगा सिलेक्शन?
Stenographer Recruitment : स्टेनोग्राफर ग्रेड पद के लिए उम्मीदवारों को सिलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। जिसका आयोजन 16 जून 2024 को किया जाएगा।

इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए करें डाउनलोड
स्टेप 1- इंग्लिश स्टेनोग्राफर के पदों के लिए सबसे पहले गुजरात हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट gujarathighcourt.nic.in पर जाना होगा।
स्टेप 2- अब होम पेज पर ‘Gujarat High Court Stenographer‘ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अब आवेदन फॉर्म को भरना शुरू कर दीजिए और मांगी गई जानकारी भरें।
स्टेप 4- अब जरूरी डॉक्यूमेंट्स सबमिट करें।
स्टेप 5- आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close