आदिवासी पर गोली चलाने के बाद से फरार भाजपा विधायक का बेटा गिरफ्तार

Shri Mi
2 Min Read

भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस ने 3 अगस्त को एक आदिवासी व्यक्ति को गोली मारने के आरोप में रविवार को भाजपा विधायक रामलल्लू वैश्य के बेटे विवेकानंद वैश्य को गिरफ्तार कर लिया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

रामलल्लू वैश्य मध्य प्रदेश में कोयला खदानों के केंद्र सिंगरौली से मौजूदा विधायक हैं।

विवेकानंद (40) ने 3 अगस्त को मोरबी इलाके में बूढ़ी माई माता मंदिर के पास लोगों के एक समूह के साथ बहस के बाद सूर्या खैरवार पर कथित तौर पर गोली चला दी थी।

एसडीओपी कृष्ण कुमार पांडे ने कहा, “विवेकानंद वैश्य को रविवार देर रात 1 बजे मोरबा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत चटका बस्ती इलाके से गिरफ्तार किया गया।”

गोलीबारी की घटना के बाद से विवेकानंद फरार था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 10,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, आपराधिक धमकी और भारतीय दंड संहिता और शस्त्र अधिनियम के साथ-साथ एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत अन्य अपराधों के आरोप में मामला दर्ज किया था।

पुलिस ने बताया कि पिछले साल जून में विवेकानंद ने संजीव शुक्ला नाम के वन रक्षक के साथ कथित तौर पर मारपीट की थी। बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close