रिटायरमेंट के बाद मिलेगी 51000 सालाना Pension,इस तारीख से पहले करें अप्लाई, ये रहेंगे नियम, जानें क्या है पूरी योजना

Shri Mi
4 Min Read

PMVVY Pension Scheme 2023:  अगर आप शादी शुदा और नौकरीपेशा (पति-पत्नी) है और रिटायरमेंट के बाद भविष्य को लेकर चिंतित है तो केंद्र सरकार (Central Government) की प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana) आपकी चिंता को दूर कर सकती है। अगर आप सही समय पर निवेश कर करते है तो सालाना 51 हजार या 1.11 लाख रुपये तक पेंशन प्राप्‍त कर सकते हैं। ध्यान रहे इस योजना में आप 31 मार्च 2023 तक ही अप्‍लाई कर सकते हैं।इस योजना सिंगल व्यक्ति भी आवेदन कर सकता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

दरअसल, प्रधानमंत्री वय वंदना योजना एक सामाजिक सुरक्षा योजना है, जो पेंशनधारकों को मासिक, त्रैमासिक या सालाना आधार पर पेंशन देती है।यह केंद्र सरकार और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) दोनों एक साथ संचालित करती है,इसके तहत 60 साल या इससे ज्‍यादा के लोग अप्‍लाई कर सकते हैं, निवेशकर्ता इस स्‍कीम में 15 लाख रुपये तक निवेश कर सकता है।  60 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी भारतीय नागरिक PMVVY योजना में निवेश करने के लिए पात्र है। वे प्रति माह गारंटीकृत पेंशन लाभ प्राप्त करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो  इस योजना के तहत पाॅलिसीधारक को हर साल 8 फीसदी का रिटर्न दिया जाता है। अगर पाॅलिसीधारक पूरी अवधि तक जीवीत रहता है तो पेंशन के रूप में बकया राशि दी जाती है, लेकिन अगर अवधि पूरा होने से पहले मौत हो जाती है, तो पाॅलिसी की खरीद रकम नाॅमिनी को दे दी जाती है। इसके तहत पति-पत्नी दोनों 15-15 लाख रुपए निवेश करते हैं, तो कुल 30 लाख का निवेश होगा औ आपको हर महीने 18,300 रुपये रुपए पेंशन मिलेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो   अगर पति पत्‍नी दोनों इस स्‍कीम का लाभ उठाना चाहते हैं तो दोनों को प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में लगभग 3 लाख 7 हजार 500 रुपये की रकम निवेश करनी होगी, यानी कुल 6 लाख 15 हजार रुपये। इस हिसाब से निवेशक की सालाना पेंशन 51 हजार 45 रुपये को होगी। अगर इस पेंशन को आप मंथली लेना चाहते हैं तो हर महीने 4100 रुपये की राशि आपको पेंशन के रूप में मिलेगी।पहले इस योजना के तहत निवेश करने की अधिकतम सीमा पहले 7.50 लाख रुपये थी जिसे अब बढ़ा कर 15 लाख रुपये कर दिया गया है।

1000 से 1.11 लाख तक पेंशन

  • निवेश के आधार पर 1000 से लेकर 9250 रुपये प्रति माह की पेंशन प्रदान की जाती है।इस योजना में अधिकतम मासिक पेंशन 9250 रुपये, तिमाही पेंशन 27,750 रुपये, छमाही पेंशन 55,500 रुपये और अधिकतम सालाना पेंशन 1,11,000 रुपये मिलने का प्रावधान है।
  • इस योजना में अगर पति पत्‍नी दोनों अप्‍लाई करेंगे तो लगभग 3 लाख 7 हजार रुपये की रकम जमा करनी होगी। इस तरह आपका कुल निवेश 6 लाख 15 हजार रुपये होगा और 7.40% का सालाना ब्‍याज मिलेगा यानि सालाना 51 हजार की पेंशन प्राप्‍त होगी।
  • इस पेंशन को अगर आप मासिक लेना चाहते हैं तो 4100 रुपये की राशि आपको हर माह पेंशन के तौर पर मिलेगी।योजना के तहत 1000 रुपये मासिक पेंशन के लिए ग्राहक को न्यूनतम 1.62 लाख रुपये निवेश करने होंगे। तिमाही पेंशन के लिए 1.61 लाख, छमाही के लिए 1.59 लाख और सालाना पेंशन के लिए न्यूनतम 1.56 लाख रुपये निवेश करने होंगे।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close