लोकार्पण के बाद तिफरा फ्लाई ओवर ब्रिज पर कुछ दूर तक चलकर गए मुख्यमंत्री

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बिलासपुर आगमन पर डीपीएस हेलीपेड तिफरा पर उनका आत्मीय स्वागत किया गया। इस दौरान राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, वाणिज्य कर एवं प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, नगरीय प्रशासन मंत्री श्री शिव डहरिया, संसदीय सचिव एवं तखतपुर विधायक रश्मि आशीष सिंह, बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय, महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, नगर निगम के सभापति शेख नज़रुद्दीन, संभागायुक्त डॉ संजय अलंग, कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर, पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, नागरिक सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, विजय केशरवानी, विजय पाण्डेय, राजेन्द्र शुक्ला, अभय नारायण सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बिलासपुर में किया तिफरा फ्लाई ओवर ब्रिज का लोकार्पण किया है।बता दे कि 107 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है 1620 मीटर लंबे फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण।लोकार्पण के बाद तिफरा फ्लाई ओवर ब्रिज पर मुख्यमंत्री कुछ दूर तक चलकर गए।नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा तिफरा छोर से स्व.जमुना प्रसाद वर्मा काॅलेज तक किया गया है ब्रिज का निर्माण।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close