Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर इस उपाय को करते ही भर जाता है धन का भंडार

Shri Mi
4 Min Read

Akshaya Tritiya- हिंदू धर्म में वैशाख मा के शुक्लपक्ष की तिथि को अक्षय तृतीया(Akshaya Tritiya) का पावन पर्व मनाया जाता है. हिंदी में जिसका क्षय न हो उसे अक्षय कहा गया है. इसी मान्यता को लिए लोग अक्षय तृतीया(Akshaya Tritiya) के पावन पर्व का पूरे साल इंतजार करते हैं. जिस अक्षय तृतीया(Akshaya Tritiya) की साधना का साधक को अक्षय पुण्य मिलता है, वह इस साल 22 अप्रैल 2023 को मनाया जाएगा. अखा तीज के नाम से पुकारे जाने वाले इस पावन पर्व पर सुख-संपत्ति और धन की देवी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

हिंदू मान्यता के अनुसार यदि अक्षय तृतीया वाले दिन कोई व्यक्ति पूरे विधि-विधान से माता लक्ष्मी की पूजा, उनके मंत्रों का जप और उनकी पूजा से जुड़े कुछ सरल एवं सिद्ध उपाय करता है तो उसके यहां पूरे साल माता लक्ष्मी की कृपा बरसती है. उसका धन का भंडार दिन दोगुना, रात चौगुना बढ़ता जाता है. आइए अक्षय तृतीया पर धन की देवी मां लक्ष्मी को मनाने के लिए उनकी पूजा, सोना खरीदने और दान आदि से जुड़े कुछ अचूक उपाय जानते हैं.

अक्षय तृतीया पर करें लक्ष्मी की विशेष साधना

यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में हमेशा धन की देवी का वास बना रहे और कभी भी पैसों की किल्लत न हो तो आपको अक्षय तृतीया पर माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करने के बाद आदि शंकराचार्य द्वारा रचित कनकधारा स्तोत्र पढ़ना या फिर सुनना चाहिए. यदि आप ऐसा न कर सकें तो कम से कम माता लक्ष्मी के मंत्र को कमलगट्टे की माला से जपना चाहिए. मान्यता है कि जो भक्त अक्षय तृतीया पर माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करता है, उस पर पूरे साल धन की देवी की कृपा बरसती है.

श्री यंत्र की पूजा से पूरी होगी धन-संपत्ति की कामना

यदि बहुत परिश्रम और प्रयास के बाद भी आपके जीवन में रुपए पैसों की किल्लत बनी रहती है तो आपको अक्षय तृतीया के दिन अपने घर में श्रीयंत्र को स्थापित करके उसकी विधि-विधान से पूजा और माता लक्ष्मी के मंत्रों का जप करना चाहिए. माता लक्ष्मी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहे, इसके लिए आपको अक्षय तृतीया के बाद भी प्रतिदिन श्रीयंत्र की पूजा को जारी रखना चाहिए.

सोना खरीदने पर सोने सी चमकती है किस्मत

हिंदू मान्यता के अनुसार अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना बहुत शुभ माना गया है. मान्यता है कि यदि अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदकर लाया जाए तो वह उनके पास अधिक समय तक न सिर्फ बना रहेगा, बल्कि उसमें वृद्धि भी होगी.

दक्षिणावर्ती शंख से दूर होंगी धन-संपत्ति की बाधाएं

हिंदू मान्यता को शंख को माता लक्ष्मी का भाई माना गया है क्योंकि उसका भी प्राकट्य माता लक्ष्मी के साथ समुद्र मंथन के दौरान हुआ था. मान्यता है कि जिस घर में शंख रहता है और उसकी प्रतिदिन पूजा होती है, उस घर में माता लक्ष्मी का हमेशा वास बना रहता है. ऐसे में इस अक्षय तृतीया पर यदि आप सोना न खरीद पाएं तो कम से कम एक शंख जरूर लाएं और उसकी पूजा करने के साथ प्रतिदिन बजाएं. इस उपाय को करने से आपके घर का धन और अन्न दोनों का भंडार भरेगा.
(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित है, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close