मौसम विभाग का अलर्ट- इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

Shri Mi
2 Min Read

दिल्ली।Weather Update: भारत के सभी राज्यों में मॉनसून ( Monsoon 2022 )  सक्रिय हो चुका है. इस क्रम में मौसम विभाग ( IMD )  ने केंद्र शासित प्रदेशों समेत कई राज्यों में अगले पांच दिनों के भीतर भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही गरज के साथ बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की ओर जारी मौसम बुलेटिन में बताया गया कि जम्मू-कश्मीर में 10 जुलाई यानी रविवार को तेज बारिश होने की संभावना है. जबकि यूपी, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान समेत उत्तर भारत के राज्यों में गर्मी से राहत का अनुमान लगाया गया है. मौसम विभााग ने अपने बुलेटिन में भविष्यवाणी की है कि उत्तर भारत के राज्यों में व्यापक बारिश की संभावना है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

इन राज्यों में होगी बारिश

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 9 जुलाई यानी आज से लेकर 13 जुलाई तक  गुजरात, केरल,  कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश होगी. इसके साथ ही इन राज्यों में गरज और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है. 

कब और कहां होगी बारिश

10 जुलाई को जम्मू-कश्मीर में
10 जुलाई, 11 और 12 जुलाई को हिमाचल प्रदेश में 
11 व 12 जुलाई को उत्तराखंड में 

आपको बता दें कि उत्तर भारत के मुकाबले दक्षिण भारत में मॉनसून ज्यादा सक्रिय है. यही वजह है कि महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों में बारिश से बुरा हाल है. आर्थिक राजधानी मुंबई में तो पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. यहां सड़कें पानी से लबालब नजर आ रही हैं. बारिश की वजह से लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close