शहीद रावत को आजाद मंच ने चढ़ाया श्रद्धा सुमन..बताया बहुत बड़ी क्षति..चॉपर दुर्घटना में वीरगति को प्राप्त अधिकारियों को किया नमन्

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—अमर शहीद चौक में आज़ाद मंच ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने शहिद जवान अमर रहें का नारा भी लगाया। देश की तीनों सेनाओं के सर्वोच्च अधिकारी शहीद सीडीएस बिपिन रावत के शहादत को नमन भी किया।
 
               एक दिन पहले  तमिलनाडू में चापर दुर्घटना में सीडीएस बिपिन रावत समेत सेना के 13 अधिकारियों के शहादत को बिलासपुर आजाद मंच के कार्यकर्ताओं ने याद किया। संस्था प्रमुख विक्रांत तिवारी की अगुवाई में आजाद मंच के पदाधिकारियों ने शहीद चौक पहुंचकर शहादत को याद किया। साथ ही सीडीएस बिपिन रावत समेत जवानों की मौत को देश के लिए अपरणीय क्षति बताया। विक्रांत तिवारी ने कहा कि टाप अधिकारियों की चापर दुर्घटना में हुई मौत को विदेशी धरती की साजिश होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। उन्होने मामले में जांच की बात कही। 
 
                   शहीद चौक पर आजाद मंच के सभी पदाधिकारियों ने विक्रांत की अगुवाई में शहीदों को याद कर दीप जलाया। 2 मिनट का मौन रखकर दुख भी जाहिर किया। सभी ने शहीदों को याद किया और वीर शहीद अमर रहें का नारा भी लगाया। 
 
             आज़ाद मंच प्रमुख विक्रांत तिवारी ने कहा कि देश की तीनों सेना के सर्वोच्च अधिकारी का इस तरह से हादसे में शहीद होना देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। चापर दुर्घटना की गंभीरता से जांच की जरूरत है। इस दौरान विक्रांत ने बताया कि चापर दुर्घटना के एक दिन पहले ही सीडीएस रवात ने कहा था कि पड़ोसी देशों और कई बड़े देशो ने जैविक हतियारों का जखीरा तैयार कर रखा है।  हमारी सेनाओं और देश को इनसे लड़ने के लिए तैयार रहना होगा। हिदायत के दूसरे दिन ही एक बुरे हादसे में उनके साथ पूरे स्टाफ का शहीद होना मात्र  संयोग नहीं हो सकता है।इसलिए मामले में जांच एजेंसियों को गंभीरता से लेना होगा।
       
                 शहीद चौक पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य रूप से आज़ाद मंच प्रमुख रूप से विक्रांत तिवारी, विजय राजपूत, दीपक राही, सुधीर गोदरे, सुनील वर्मा, शैलेष देवांगन, लक्की कश्यप, धीरज त्रिपाठी,अभिषेक दिवाकर,प्रियांश सोनी, गोविंदा चौथा ,आशुतोष विनोदिया, साहिल यादव,असनैन खान, शाहिद बंजारे, महेश जायसवाल,मयंक श्रीवास, संजय साहू, राहुल यादव, तरुण श्रीवास,रामायण,सुमित बैरिया, दीपक चौहान आदि मौजूद रहे।
close