Amla Navami- आंवला नवमी चमक उठेगा इन राशि वालों का भाग्य, मिलेगा मान-सम्मान

Amla Benefits,Health Benefits Of Amla Juice

Amla Navami: कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि है। वहीं, आज अक्षय नवमी भी है। अक्षय नवमी को आंवला नवमी के नाम से भी जाना जाता है। वहीं, आज आंवला नवमी पर  हर्षल योग समेत 3 अद्भुत संयोग बन रहे हैं। आंवला नवमी पर भगवान विष्णु की पूजा-उपासना की जाती है।

Join WhatsApp Group Join Now

साथ ही आंवला पेड़ के नीचे भोजन पकाया जाता है। इस दिन दान-पुण्य का विशेष महत्व बताया जाता है। मान्यता है कि इस दिन किए गए कार्यों से अक्षय फल की प्राप्ति होती है।Amla Navami

सिंह राशि वाले जातकों के लिए यह अक्षय नवमी बहुत शुभ रहेगा। इन जातकों को नया घर या नई गाड़ी का सुख मिल सकता है। हाल ही में मिला पैसा आपको निवेश करने के लिए प्रेरित करेगा। भौतिक सुख मिलेगा। करियर में कोई बड़ा मौका मिल सकता है। विशेष तौर पर रियल स्टेट, जमीन-जायदाद से जुड़ा काम करने वालों को बड़ा मुनाफा हो सकता है।

मकर राशि वालों को लोगों की इनकम बढ़ेगी। आय में हुई बड़ी बढ़ोतरी आपके बैंक बैलेंस में इजाफा करेगा। मेहनत का पूरा फल मिलेगा। धन कमाने के नए-नए स्‍त्रोत मिलेंगे। गजब का आत्‍मविश्‍वास रहेगा। मान-सम्‍मान बढ़ेगा। रुकी हुई योजनाएं फिर से चल पड़ेंगी। निवेश के लिए समय अच्‍छा है।Amla Navami

नौकरी हो या कारोबार लाभ मिलना तय है। नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है या मौजूदा नौकरी में पदोन्‍नति मिल सकती है। कोई बड़ी डील पक्‍की होने के योग हैं। वाहन और प्रापर्टी खरीद सकते हैं। बेरोजगारों के लिए समय अच्‍छा है। मनपसंद रोजगार मिलेगा। ऑफिस में सहयोगियों के साथ अच्‍छा तालमेल रहेगा।Amla Navami

close