महादेव बुक, अन्ना रेड्डी ऑनलाईन सट्टा ब्रांच पर बिलासपुर पुलिस की एक और कार्यवाही

Shri Mi
2 Min Read

SP Bilaspur संतोष सिंह (भापुसे) के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेंद्र जायसवाल नगर पुलिस अधीक्षक श्री संदीप कुमार पटेल (भापुसे) के मार्गदर्शन में ऑनलाइन सट्टा खेलने खेलाने वाले, बैंक खाता उपलब्ध कराने, सहायता करने वाले पर कार्यवाही की जा रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसी तारतम्य में थाना तारबाहर में सूचना मिला की 8748888885 वॉट्सएप नंबर से ऑनलाइन सट्टा खेलने के लिए प्रमोशन वर्क लिया जा रहा है। बिलासपुर की टीम पूर्व से दिल्ली में मौजूद थी, तकनीकी साक्ष्य के आधार पर दिल्ली में मौजूद पुलिस टीम द्वारा उत्तम नगर नई दिल्ली में तस्दीक कार्यवाही किया गया।

तो उक्त व्यक्तियों द्वारा स्वयं से बिलासपुर में सट्टा खेलाने का काम करना बताया गया । थाना तारबाहर क्षेत्र अंतर्गत सट्टा खेलाने में प्रयुक्त 3 लैपटॉप, 10 मोबाइल सट्टा से प्राप्त रकम 1500000 रुपए को पुलिस द्वारा जप्त किया गया है। ऑनलाइन सट्टे का ब्रांच का मालिक शन्नी पृथवानी का होना पता चला, शन्नी पृथवानी

आन लाइन सट्टा चलाने के लिए बेरोजगार युवकों को कंप्यूटर डाटा एंट्री, एकाउंटिंग का काम करने के बहाने अपने पास बुलाता था तथा सट्टे का काम से अधिक लाभ मिलना और अधिक सैलरी देने का लालच बताकर अवैध काम में लगा देता था। तकनीकी जानकारी के आधार पर शन्नी पृथ्वानी को आज गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे पूछताछ करने पर परदे के पीछे छुपकर ऑनलाइन सट्टा का काम करने वाले श्वेत पोश की महत्वपूर्ण जानकारी और अहम सुराख मिले हैं।

कार्यवाही में टीम के सदस्य निरीक्षक मनोज नायक थाना प्रभारी तारबाहर, उप निरी संजय बरेठ, सउनि ढोलाराम मरकाम, सउनि ओंकार बंजारे, मुरली भारद्वाज, संदीप शर्मा, सतीश यादव एवं सरफराज खान की भूमिका रही।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close