Anu Malik ने PM Modi से मुलाकात का किया जिक्र, बताया क्यों हैं उनके फैन

Shri Mi
3 Min Read

नई दिल्ली/ अक्सर देखा गया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) किसी भी हस्ती या आम इंसान से मिलते हैं तो वह उनको कभी भूलते नहीं हैं। इसका प्रमाण खुद मशहूर संगीतकार Anu Malik ने दिया है। दरअसल सोशल मीडिया एक्स पर मोदी स्टोरी नाम के हैंडल से Anu Malik और प्रधानमंत्री मोदी का एक पुराना वीडियो शेयर किया गया है जिसमें उन्होंने पीएम मोदी से जुड़ा एक पुराना किस्सा सबके साथ शेयर किया है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस वीडियो में अनु मलिक ने बताया, ”मेरी PM Modi से पहली मुलाकात साल 2004 में गांधी नगर में हुई थी। मैं यहां कर्णावती क्लब में शो करने आया था। उस वक्त नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। जब मैं गाना गा रहा था, तब लोगों ने कहा सीएम आ रहे हैं।

यह सुनकर मैं और ज्यादा खुश हो गया। सीएम मेरे सामने बैठे हैं, मैं और भी खुश हो गया। मैं गाना गाते-गाते स्टेज छोड़कर नीचे चला गया, फिर मैंने उनके पैर छुए और उनके बगल में बैठा। मैंने उन्हें नमस्ते किया और बताया कि मैं अनु मलिक हूं। इस पर नरेंद्र मोदी ने मुझसे कहा कि मैं आपको जानता हूं।”

अनु मलिक ने आगे बताया कि पीएम मोदी से उनकी दूसरी मुलाकात मुंबई में सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के उद्घाटन में हुई थी। उस दौरान उन्होंने ‘पावर ऑफ आयुर्वेद, द पावर ऑफ नेचुरल मेडिसिन’ पर शानदार स्पीच दी। उस वक्त पीएम मोदी ने कहा था कि लोगों के लिए योग कितना जरूरी है, योग करेंगे तो स्वस्थ रहेंगे। उसके बाद पीएम मोदी से मिलने के लिए “हम सब एक लाइन में लगे हुए थे। उन्होंने एक-एक करके हम सबसे हाथ मिलाया। उस वक्त मेरी पत्नी भी मेरे साथ थी। मैंने पीएम मोदी को बताया कि मेरी आपसे कर्णावती क्लब में मुलाकात हुई थी”।

अनु मलिक तब हैरान रह गए कि जब पीएम ने कहा कि उन्हें याद है कि “आप गाते-गाते स्टेज से नीचे मुझसे मिलने आए थे”।

अनु मलिक ने कहा ये दो पल है जिन्हें मैं कभी नहीं भूल सकता हूं। पीएम मोदी को प्यार करने वालों में से मैं भी एक हूं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close