CG School-स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल में रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित

Shri Mi
2 Min Read

CG School/स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नवापारा में शिक्षा सत्र 2023-24 में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण किया जाना है। प्रवेश हेतु विद्यार्थी अभिभावक ऑनलाइन तथा ऑफलाइन माध्यम से 10 अप्रैल 2023 से 05 मई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। विद्यालय में एडमिशन हेतु निम्न निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें। कक्षा 1 ली में प्रवेश हेतु विद्यार्थी की आयु 05 वर्ष 6 माह से 06 वर्ष 06 माह तक के मध्य होनी चाहिए। एक विद्यार्थी एक ही विद्यालय हेतु आवेदन कर सकता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट माध्यम विद्यालयों में राज्य में पूर्व से चल रहे अंग्रजी माध्यम के 152 प्राथमिक तथा 153 पूर्व माध्यमिक शालाओं के छात्र-छात्राओं को कक्षा 6 वीं एवं कक्षा 9 वीं में प्राथमिकता से एडमिशन दिया जायेगा जिसमें रिक्त सीट 1 ली में 50 तथा 7 वीं में 02 सीट रिक्त है। माहतारी दुलार योजना अंतर्गत कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों को विशेष प्राथमिकता से प्रवेश दिया जायेगा। एडमिशन हेतु आवेदन पत्र साथ में पालक का मृत्यु प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।

प्रत्येक कक्षा में रिक्त सीट का 50 प्रतिशत छात्राओं का चयन किया जायेगा। बालिकाओं की पर्याप्त संख्या नहीं मिलने पर बालकों से सीट भरी जा सकेगी। बी.पी.एल. एवं आर्थिक रूप से कमजोर पालकों के बच्चों को कुल रिक्त सीट के 25 प्रतिशत सीटों के विरुद्ध प्रवेश दिया जायेगा।

पालको को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। कुल रिक्त पदांे के 25 प्रतिशन सीटों पर आवेदक बच्चों का प्रवेश लॉटरी सिस्टम होगा अर्थात कम्प्यूटर के माध्यम से रेडमी चयन किया जायेगा। रिक्त सीट के विरुद्ध अधिक पात्र आवेदक होने पर लॉटरी के माध्यम से किया जायेगा। आवेदन हेतु वेबसाईट ी http://cgschool.in/saems/studentadmission.aspx  पर आवेदन कर सकते हैं। प्रवेष की प्रक्रिया लोक षिक्षा संचालनालय छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा जारी प्रवेष नियमावली के अनुसार होगी तथा निर्धारित सीट से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त होने पर लोटरी के माध्यम से सीट आबंटीत किया जाएगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close