AU की सेमेस्टर परीक्षा,बदलना पड़ गया इकोनॉमिक्स थर्ड सेमेस्टर का प्रश्न पत्र

Shri Mi

(दिलीप तोलानी)अटल विश्वविद्यालय से संबद्ध 43 कालेजों को विषम सेमेस्टर के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है। शनिवार को इन केंद्रों में सुबह 11 बजे से परीक्षा प्रारंभ हुआ। डीपी विप्र पीजी कालेज में प्रश्नपत्र देखते हुए परीक्षार्थियों के होश उड़ गए। अधिकांश सवाल आउट आफ सिलेबस थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग द्वारा आयोजित यूजी-पीजी विषम सेमेस्टर की परीक्षा में शनिवार को गड़बड़ी सामने आई। एमए प्रिव्हियस अर्थशास्त्र विषय का पेपर आउट आफ सिलेबस था।

परीक्षार्थियों की शिकायत के बाद परीक्षा विभाग ने तत्काल ई-मेल और व्हाटस एप के माध्यम से नया प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया। परीक्षार्थियों को एक घंटे का अतिरिक्त समय भी दिया।

अटल विश्वविद्यालय से संबद्ध 43 कालेजों को विषम सेमेस्टर के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है। शनिवार को इन केंद्रों में सुबह 11 बजे से परीक्षा प्रारंभ हुआ। डीपी विप्र पीजी कालेज में प्रश्नपत्र देखते हुए परीक्षार्थियों के होश उड़ गए।

अधिकांश सवाल आउट आफ सिलेबस थे। परीक्षार्थियों ने पर्यवेक्षकों से इसकी शिकायत की। जिस पर केंद्राध्यक्ष ने भी इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल परीक्षा विभाग द्वारा गठित टास्क फोर्स ग्रुप में अवगत कराया।

परीक्षा नियंत्रक डा.तरुणधर दीवान ने मामले की गंभीरता को समझते हुए झटपट प्रश्नपत्र का द्वितीय सेट ई-मेल और व्हाटस एप के जरिए केंद्राध्यक्षों को उपलब्ध कराया। परीक्षार्थी को केंद्र से बाहरनिकलने पर रोक भी लगा दिया गया था।

दोबारा परीक्षा एक घंटे विलंब से दोपहर 12 बजे प्रारंभ हुआ। प्रश्नपत्र में हुई इस गड़बड़ी को लेकर परीक्षार्थियों में बेहद नाराजगी रही।

खबर है कि इस पूरे मामले को लेकर कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी प्रश्नपत्र तैयार करने को लेकर बेहद नाराज हैं।

परीक्षा विभाग को उन्होंने पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर विस्तृत रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने कहा है। बिना सिलेबस देखे आंख मूंद कर प्रश्नपत्र तैयार करने वाले प्राध्यापकों पर गाज गिर सकती है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close