Transfer Ban Remove-तबादलों से बैन हटाने की तैयारी में सरकार?

Shri Mi

Transfer Ban Remove/नई सरकार के गठन के बाद बड़े स्तर पर आईएएस, आईपीएस, आरएएस और आरपीएस अधिकारियों के तबादले हो रहे हैं। कई जिलों में कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कलक्टर, उपखंड अधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक बदले हैं लेकिन अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादलों पर अभी बैन है। मीडिया रिपोर्ट अनुसार अब सरकार ये बैन हटा सकती है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Transfer Ban Remove/गौरतलब है कि राजस्थान के कर्मचारी और अधिकारी भी विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद ट्रांसफर से बैन हटने का इंतजार कर रहे हैं। कुछ समय बाद लोकसभा चुनाव होने हैं ऐसे में सरकार चुनावों से पहले ही ट्रांसफरों का काम निपटा लेना चाहती है।

मीडिया रिपोर्ट मुताबिक़ भाजपा सरकार जल्द ही पिछले डेढ़ महीने से ट्रांसफर खुलने का इंतजार कर रहे निचले स्तर के अधिकारियों और कर्मचारियों को खुशखबरी देने जा रही है।

Transfer Ban Remove/ऐसी खबरें है कि भजनलाल सरकार इसी माह तबादलों से बैन हटाने की तैयारी में है। संभवतःआठ फरवरी के बाद किसी भी दिन इसके आदेश जारी हो सकते हैं।

दरअसल, राजस्थान में विधानसभा चुनाव के समय ही अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रांसफर पर बैन लग गया था। विधानसभा का 16वां सत्र चल रहा है और सरकार फरवरी के दूसरे सप्ताह में तबादलों से प्रतिबंध हटा सकती है। उसके बाद राजस्थान के विभिन्न विभागों में बड़े स्तर पर ट्रांसफर होंगे, लेकिन विधायकों की डिजायर को खास तरजीह दी जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट अनुसार तबादलों से बैन हटने के बाद पदोन्नत अधिकारियों और कर्मचारियों को नई पोस्टिंग भी मिल सकेंगी। ट्रांसफर से बैन हटने के बाद कुछ दिनों तक सरकार सूची जारी करने में व्यस्त रहेगी। बताया जा रहा है कि तबादलों से बैन हटने की सुगबुगाहट मात्र से मंत्री इनकी तैयारियों में जुट गए हैं। बैन हटने के बाद हर महकमे में बड़े स्तर पर ट्रांसफर होंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close