बैगा की झाड़फूंक से मरीज की मौत..गरम त्रिशूल दागकर मारा..आरोपी को गिरफ्तार कर..कराया गया जेल दाखिल

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
 
बिलासपुर— मस्तरी पुलिस ने हत्या के आरोप में झाड़फूंक से इलाज करने वाले बैगा को गिऱफ्तार किया है। आरोपी का नाम लीलाराम रजक है। आरोपी जूनवानी चौंकी मल्हार का रहने वाले है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को आईपीसी की धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया है।
 
                               मस्तूरी पुलिस के अनुसार जुनवानी चौकी मल्हार निवासी गंगा बाई निर्मलकर ने अपराध दर्ज कराया कि उसका पति फेकूराम निर्मलकर की 30 अक्टूबर को मौत हो गयी। तबीयत खराब होने के कारण बैगा लीलाराम रजक ने लगातार झाड़ा फूंका। झाड़ फूंक के दौरान बैगा लीलाराम रजक ने त्रिशुल को आग में गरम कर पति के सीना पेट कमर जांघ पीठ कुल्हा हाथ पैर को दागा।  30 अक्टूबर की शाम चार बजे उसकी मौत हो गयी।
 
                   मामले को गभीरता से लिया गया। इसी दौरान शार्ट पीएम रिपोर्ट से जानकारी मिली कि फेंकूराम की मौत शरीर जलने और इंफेक्शन के कारण हुई है। रतनपुर पुलिस ने मर्ग इंटीमेशन और  अपराध पंजीबद्ध कर घटना स्थल चौंकी मल्हार थाना मस्तुरी क्षेत्र में डायरी भेजा गया।
 
                   प्रकरण को तत्काल विवेचना में लेकर आरोपी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी बैगा ने फेकूराम को त्रिशूल से जलाना कबूल किया। आरोपी के निशानदेही पर लोहे के त्रिशुल को बरामद किया गया। एक नवम्बर को आरोपी को धारा 302 के तहत गिरफतार करने के बाद न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गकया।
close