Bajra Idli Recipe: सर्दियों में बाजरा की इडली बॉडी को पोषक तत्वों से भर देगी।

Shri Mi
3 Min Read

Bajra Idli Recipe/सर्दियों के मौसम में हेल्दी अनाज के तौर पर बाजरा को खूब खाया जाता है। बाजरा की खिचड़ी हो या फिर बाजरा की रोटी, इन दोनों ही फूड आइटम्स को काफी पसंद किया जाता है। इस लिस्ट में आप बाजरा इडली का नाम भी शामिल कर सकते हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अपने ब्रेकफास्ट को टेस्टी और हेल्दी बनाने का आपका अगर मन है तो बाजरा इडली एक परफेक्ट फूड डिश है। नाश्ते में बहुत से लोग इडली खाना पसंद करते हैं, आमतौर पर इडली को चावल से तैयार किया जाता है, लेकिन आप अगर बाजरा से इडली बनाएंगे तो ये टेस्ट के साथ पोषण का डबल डोज आपको देगी। आइए जानते हैं बाजरा इडली बनाने की विधि। Bajra Idli Recipe

बाजरा इडली बनाने के लिए सामग्री
बाजरा- 2 कटोरी
छाछ- 2 कप
बेकिंग सोडा- 1 चुटकी
काली मिर्च पाउडर- 1 टी स्पून
तेल – 1-2 चम्मच
नमक- स्वादानुसार

बाजरा इडली बनाने की विधि
बाजरा को पोषण से भरपूर अनाज माना जाता है। बाजरा की इडली भी हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद होती है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले दो कटोरी बाजरा लें और उसे साफ करने के बाद एक बड़े बर्तन में शिफ्ट कर दें। इसके बाद बाजरा में 2 कप छाछ डालें और 2-3 घंटे के लिए भिगोकर रख दें। इसके बाद बाजरा-छाछ में थोड़ी सी काली मिर्च पाउडर और स्वाद के अनुसार नमक डालकर मिक्स कर दें। Bajra Idli Recipe

कुछ देर बाद इस मिश्रण को घोलें और इसमें थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिक्स कर दें और फिर अच्छे से फेंट लें। अब इडली बनाने का बर्तन लें और उसमें थोड़ा सा तेल लगाकर पॉट को ग्रीस कर लें। अब बाजरा के घोल को इडली पॉट में डालें और फिर बर्तन को बंद कर दें।

इसके बाद इडली पॉट को गैस पर रखकर इडली को 12-15 मिनट तक पकने दें। जब इडली पक जाए तो गैस बंद कर दें। इसके बाद बर्तन से इडली निकाल लें। इसी तरह सारे घोल से इडली तैयार कर लें। नाश्ते के लिए टेस्टी और हेल्दी बाजरा इडली बनकर तैयार है। Bajra Idli Recipe

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close