Bank FD Rates: कई बैंक टैक्स सेविंग FD पर शानदार ब्याज ऑफर

Shri Mi
2 Min Read

Bank FD Rates। अब आप फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposit) के जरिए भी आप टैक्स बचा सकते हैं।प्राप्त जानकारी के तहत कई बैंक टैक्स सेवर एफडी स्कीम ऑफर करते हैं, जिसपर निर्धारित ब्याज भी ऑफर करते हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Tax Saver FD Scheme पर आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत अधिकतम 1.5 लाख रुपये की कटौती का लाभ मिलता है। इसमें सामान्य नागरिकों की तुलना में वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा ब्याज ऑफर किया जाता है। एफडी (Fixed Deposit) की लॉक इन अवधि 5 वर्ष होती है। ब्याज दरों में हमेशा संशोधन भी होता रहता है। कुछ ऐसे बैंक हैं जो टैक्स सेवर एफडी पर 7% से लेकर 8% ब्याज ऑफर कर रहे हैं।

IndusInd Bank: यह बैंक अपने टैक्स सेवर एफडी स्कीम पर वर्तमान में सामान्य नागरिकों को 7.25% ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए दरें 8% है।

एचडीएफसी बैंक

देश का सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर बैंक भी टैक्स सेविंग एफडी पर अच्छा ब्याज दे रहा है। सामान्य नागरिकों के लिए इन्टरेस्ट रेट 7% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.75% हैं।

ऐक्सिस बैंक

Axis बैंक टैक्स सेविंग एफडी पर सामान्य नागरिकों को 7% और सीनियर सिटीजंस को 7.75% ब्याज दे रहे हैं।

आरबीएल बैंक

यह स्मॉल फाइनेंस बैंक भी टैक्स सेविंग एफडी पर शानदार ब्याज दे रहा है। सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दरें 7.10% हैं। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 7.60% इन्टरेस्ट मिल रहा है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक

IDFC First Bank भी टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7 प्रतिशत से अधिक ब्याज ऑफर कर रहा है। सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर 7% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.50% हैं।

एसबीआई बैंक

भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक “स्टेट बैंक ऑफ इंडिया” भी टैक्स सेविंग पर आकर्षक ब्याज ऑफर कर रहा है। सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दरें 6.50% हैं। वरिष्ठ नागरिकों को 7.50% इन्टरेस्ट मिल रहा है।

(Disclaimer: इस आलेख का उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी साझा करना है। cgwallशेयर मार्केट, बैंक एफडी, योजना इत्यादि में निवेश करने की सलाह नहीं देता।)

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close