Bank Holiday in India : मई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

Shri Mi

Bank Holiday in India, Bank Holiday In May/ अप्रैल का महीना खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं. इसके बाद मई महीने की शुरुआत हो जाएगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस बार मई महीने में बैंक कितने दिन बंद रहने वाले हैं? शायद नहीं, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी बैंकों की छुट्टियां रहेंगी. ऐसे में जाहिर है कि आपको अपने बैंक से जुड़े काम बैंकों की छुट्टियों के हिसाब से प्लान कर लेना चाहिए.

Join Our WhatsApp Group Join Now

RBI ने भी मई 2024 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. मई में 15 या 20 दिन नहीं बल्कि शनिवार और रविवार को मिलकर सिर्फ 12 दिन ही बैंक बंद रहने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं कब-कब बैंक बंद रहने वाले हैं.

Bank Holiday In May/ मई 2024 में बैंकों की कुल 12 दिन की छुट्टियों में 4 छुट्टी रविवार के हैं. बता दें कि पूरे देश में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में हैं. ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी. वहीं, आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा लोकसभा चुनाव के चलते भी चुनावी क्षेत्रों में पोलिंग वाले दिन बैंक बंद रहेंगे.

Bank Holiday In May/ अगर आपका भी सवाल है कि अक्षय तृतीया के अवसर पर बैंकों की छुट्टी रहेगी या नहीं तो आपको बता दें कि इस दिन बैंक बंद रहेगा. 10 मई 2024 को अक्षय तृतीया का पर्व है और इस दौरान बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, पूरे देश में नहीं कुछ राज्य में ही अक्षय तृतीया पर बैंक बंद रहेंगे.

कब-कब है बैंकों में छुट्टी?Bank Holiday In May

  • 5 मई: रविवार
  • 8 मई: रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती
  • 10 मई: बसव जयंती/अक्षय तृतीया
  • 11 मई: दूसरा शनिवार
  • 12 मई: रविवार
  • 16 मई: राज्य दिवस की छुट्टी के कारण गंगटोक के सभी बैंक बंद रहेंगे.
  • 19 मई: रविवार
  • 20 मई: लोकसभा आम चुनाव 2024, बेलापुर और मुंबई के सभी बैंक बंद रहेंगे.
  • 23 मई: बुद्ध पूर्णिमा
  • 25 मई: चौथा शनिवार
  • 26 मई: रविवार

आप ATM Card के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट से कैश निकाल सकते हैं. डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का यूज करके पैसे निकाले जा सकते हैं. किसी को बैंक में पैसे ट्रांसफर करने हो तो आप ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.Bank Holiday In May

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close