घूसखोर बैंक मैनेजर और SHO ट्रैप,ACB की बड़ी कार्रवाई

Shri Mi
2 Min Read

जयपुर-भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) राजस्थान में लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही हैं. रोजाना एसीबी घूसखोर अधिकारी और कर्मचारियों पर शिकंजा कस रही हैं. ताजा मामला बांसवाड़ा और भरतपुर जिले का का है, जहां पर एसीबी ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोरों को दबोचा हैं. उदयपुर की टीम ने आज बांसवाड़ा में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, नवागांव ब्रांच के मैनेजर जितेंद्र साखला और बैंक में सफाई कर्मी नरेश कटारा को ₹15000 की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों ट्रैप कर लिया. तो वहीं अलवर एसीबी टीम ने भरतपुर के गोपालगढ़ एसएचओ सुरेंद्र सिंह ट्रैप किया हैं. ACB उदयपुर की टीम ने सोमवार को बांसवाड़ा में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. एसीबी टीम ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, नवागांव ब्रांच के मैनेजर जितेंद्र सांखला और बैंक में सफाई कर्मी नरेश कटारा को ₹15000 की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों ट्रैप कर लिया.

Join Our WhatsApp Group Join Now

दरअसल बैंक मैनेजर ने परिवादी प्रभु से उसके भाई की मौत के बाद प्रधानमंत्री जीवन बीमा की राशि जारी करने के एवज में ₹25000 की रिश्वत मांगी थी. आरोपी बैंक मैनेजर ने ₹9000 की रिश्वत परिवादी से पूर्व में ही ले ली और बकाया ₹15000 की रिश्वत  बैंक के सफाई कर्मी के मार्फत लेते आज ट्रैक हो गया. ACB के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में ACB की टीम ने आरोपियों के घरों पर सर्च भी किया. अलवर एसीबी टीम ने भरतपुर के गोपालगढ़ थाने में बडी कार्रवाई को अंजाम दिया हैं. यहां पर रिश्वत लेते एसएचओ सुरेंद्र सिंह को ट्रैप किया हैं. साथ ही महिला रीडर को भी दबोचा हैं. आरोपी को डेढ लाख रुपए की रिश्वत लेते दबोचा है. मुकदमे से नाम हटाने की ऐवज में घूस ASP विजय सिंह ने दिया कार्रवाई को अंजाम मांगी थी. DG बीएल सोनी, ADGदिनेश एम एन के निर्देश पर कार्रवाई हुई.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close