कोहली की जगह रोहित शर्मा को मिली टीम की कमान,वनडे टीम का ऐलान

    टीम इंडिया,World Cup 2023,Virat Kohli,

    virat_100_kanpur_nz_oct_indexनईदिल्ली।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने श्रीलंका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए संभावित 15 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है। खिलाड़ियों की सूची बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर शेयर की है। इसमें रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और सिद्धार्थ कौल को टीम में जगह दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है।

    Join WhatsApp Group Join Now

    गौरतलब है कि लगातार क्रिकेट खेलते रहने की वजह से कप्तान विराट कोहली ने बीसीसीआई के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की थी। पूर्व में उन्होंने बोर्ड पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि आगामी दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए टीम के पास प्रर्याप्त समय नहीं है। महज दो दिन में मुश्किल विदेशी दौरे की तैयारी संभव नहीं। इससे पहले कोलकाता टेस्ट मैच के दौरान भी कप्तान कोहली ने टीम के खिलाड़ियों को आराम देने की वकालत की थी।

    जानकारी के लिए बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से भारतीय टीम लगातार क्रिकेट खेल रही है। इस दौरान वेस्टइंडीज, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज शामिल हैं। रिपोर्ट की मानें तो कीवी टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद लंबा ब्रेक लिया था। जिसके बाद टीम ने भारत के खिलाफ सीरीज खेली। लेकिन टीम इंडिया लगातार खेल रही है। लगता है कि बीसीसीआई ने कोहली को आराम देने की वकालत के चलते उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से ब्रेक दिया है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    close