बुधवार को हो सकती है भूपेश बघेल की सोनिया गांधी से मुलाकात,अभी TS सिंहदेव भी रुके हैं दिल्ली में

Shri Mi
4 Min Read

दिल्ली/रायपुर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(Bhupesh Baghel) और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव(TS Singh deo) बुधवार को भी दिल्ली में हैं। पार्टी सूत्रों से यह संकेत मिला है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कुर्सी को फिलहाल कोई खतरा नहीं है, लेकिन टीएस सिंहदेव को अब मंत्रिपरिषद में अधिक ताकतवर किया जाएगा।मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव और पीएल पुनिया (PL Punia) से विवाद के बिंदुओं पर चर्चा के बाद राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी(Sonia Gandhi) से मिलने गए थे। इस बीच उन्होंने संदेश भिजवाया कि दोनों नेता एक दिन रुककर रायपुर(Raipur) जाएं। उसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का वापस लौटने का कार्यक्रम टाल दिया गया। सिंहदेव भी वहां अनुकूल फैसला होने के इंतजार में डटे हुए हैं। बताया जा रहा है, आज दोनों नेताओं की या कम से कम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोनिया गांधी से मुलाकात होगी।इस मुलाकात के दौरान ही अंतिम फैसला आ सकता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस बीच संकेत मिले हैं कि कथित तौर पर मौजूद ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री के फॉर्मूले पर अमल को टाल दिया गया है। ऐसे में मुख्यमंत्री की कुर्सी को कोई खतरा नहीं है। हालांकि, टीएस सिंहदेव को विभाग और सरगुजा की राजनीति में अधिक स्वायत्तता देने की बात बहुत स्पष्ट रूप से कह दी गई है।फिलहाल सभी नेताओं को इस बैठक के एजेंडे से जुड़ी कोई भी बात सार्वजनिक नहीं करने की सख्त हिदायत भी दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार राहुल गांधी से मुलाकात के बाद एक बात बहुत जोर से उठी है कि छत्तीसगढ़ के मंत्रिमंडल का चेहरा बदलेगा। इसमें टीएस सिंहदेव खेमे के एक विधायक को जगह मिलेगी। ये विधायक सरगुजा क्षेत्र से आते हैं। ऐसे में मंत्रिमंडल से हटने वाला चेहरा भी सरगुजा अंचल का ही होगा। इस समय मंत्रिमंडल में सरगुजा संभाग के तीन मंत्री हैं।

गौरतलब हैं कि मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेवद की मौजूदगी में दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ तीन घण्टे मीटिंग चली थी।इस बैठक में छत्तीसगढ़ के राजनीतिक हालात और दूसरे मुद्दों पर बात हुई है। लेकिन मुख्यमंत्री के ढाई – ढाई साल कार्यकाल को लेकर कोई बात नहीं हुई है।मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे के बाद बैठक से बाहर आकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में जो बातें कही हैं, उससे यह साफ है कि इस मीटिंग में ढाई -ढाई साल के मुद्दे पर कोई बात नहीं हुई।

राहुल गांधी के बंगले में यह मीटिंग मंगलवार को करीब 3 घंटे चली। इस बैठक को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे। माना जा रहा था कि इस मीटिंग में ढाई ढाई साल मुख्यमंत्री के कार्यकाल को लेकर कोई चर्चा होगी और कोई फैसला सामने आ सकता है। लेकिन बैठक के बाद बाहर आए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने साफ तौर पर कहा कि बैठक में बस्तर सहित सभी संभागों में विकास को लेकर बात हुई है। जब उनसे पूछा गया कि क्या मुख्यमंत्री के ढाई ढाई साल कार्यकाल पर कोई चर्चा हुई है। इसके जवाब में पीएल पुनिया ने कहा कि बैठक में इस मुद्दे पर कोई बात नहीं हुई है। बैठक के बाद सामने आई बातों को सुनकर माना जा रहा है कि अब इस छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के ढाई ढाई साल कार्यकाल के कार्यकाल को लेकर चल रही चर्चाओं पर पूर्ण विराम लग गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close