CBI की बड़ी कार्रवाई, 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों धराए CGST सुपरिटेंडेंट, एक फरार

Shri Mi
2 Min Read

भोपाल।भोपाल (Bhopal) में सीबीआई (CBI) ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल सीजीएसटी के सुपरिटेंडेंट (CGST Superintendent) अंकुर खंडेलवाल को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक 1 करोड़ रुपए की जीएसटी रिकवरी का समझौता करने के लिए 6 लाख रुपए रिश्वत (bribe) की मांग की गई थी। जिसके बाद जीएसटी अधिकारी को रंगे हाथों दबोच लिया गया।हालांकि इस मामले में दूसरे अधिकारी को सीबीआई गिरफ्तार नहीं कर सकी। जानकारी के मुताबिक GST अधिकारी द्वारा व्यापारी से 1 करोड़ रुपए की जीएसटी रिकवरी (GST Recovery) के समझौते के लिए रिश्वत की मांग की गई थी। जिसकी शिकायत व्यापारी ने सीबीआई सहित जीएसटी सतर्कता शाखा में की। वहीं सीबीआई सहित जीएसटी सतर्कता शाखा की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। साथ ही केंद्रीय जीएसटी कार्यालय ने व्यापारी पर एक करोड़ रुपए की रिकवरी निकाली है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

भोपाल से व्यापारी पीयूष ने इसकी शिकायत सीबीआई को की गई थी। शिकायत करते हुए पीड़ित ने बताया कि अरेरा हिल्स सेंट्रल जीएसटी के अधिकारी ने उनके यहां जांच में 1 करोड़ की रिकवरी निकाली है। मामले को खत्म करने के लिए अधिकारियों द्वारा 6 लाख रुपए की डिमांड की गई।

वहीं सीबीआई के निर्देश पर व्यापारी सीजीएसटी के दोनों अधिकारी अंकुर खंडेलवाल और चेतन सक्सेना को रिश्वत की रकम देने पहुंचे थे। रिश्वत के 2 लाख रुपए देने के लिए पीड़ित जब उनके ऑफिस पहुंचने तो सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए प्लान के तहत अंकुर खंडेलवाल को गिरफ्तार कर लिया जबकि चेतन सक्सेना सीबीआई की गिरफ्त से भाग गए हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close