सीएम का बड़ा तोहफा, मानदेय में वृद्धि, जल्द खाते में आएंगे 21000, इन्हें मिलेगा लाभ

Shri Mi
2 Min Read

जयपुर।Honorarium Hike 2022: राजस्थान के पंचायत सहायकों के लिए बड़ी खुशखबरी है।  राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने पंचायत सहायकों के मानदेय में वृद्धि की है। इससे पंचायत सहायकों की सैलरी में बड़ा इजाफा होगा और करीब 27 हजार पंचायत सहायकों को लाभ मिलेगा।इसको लेकर जल्द सरकार की तरफ से आदेश जारी किया जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने राज्य के 27 हजार पंचायत सहायकों के मानदेय में एक बार फिर बढो़तरी की है। इसके लिए मानदेय से संबंधित फाइल को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंजूरी दे दी है। खास बात ये है कि पंचायत सहायकों ने 18000 रुपए प्रतिमाह मानदेय करने की मांग की थी,लेकिन सरकार ने इसे बढ़ाकर 21 हजार कर दिया है।बता दे कि बीते दिनों पंचायत सहायकों ने मानदेय को लेकर आंदोलन, सीएम हाउस घेराव और प्रदर्शन किया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजस्थान के पंचायत सहायकों को 6 हजार 600 रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा था, लेकिन बीते महीनों बजट घोषणा के बाद सरकार ने इसमें 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी,जिसके बाद यह 7 हजार 920 रुपए प्रतिमाह हो गया। कर्मचारियों से इसे 7 से 18 हजार बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन सरकार ने इन्हें तोहफा देते हुए मानदेय 21 हजार कर दिया। अब प्रदेशभर के पंचायत सहायकों को 21000 रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। सरकार के इस फैसले पर पंचायत सहायकों ने खुशी जताई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close