Gold Price in India: अप्रैल के महीने में सोने के दाम में लगातार चढ़ाव दिखा,चांदी की चमक भी हुई तेज

Shri Mi

Gold Price in India/इस साल सोने चांदी के आंकड़े बता रहे हैं, कि अप्रैल माह में सबसे ज्यादा उतार चढ़ाव रहा। शादी के सीजन में सोने चांदी की तेजी (Gold Silver Price) के कारण लोगों की बेरुखी रही और बाजार भी सूने पड़े रहे। पिछले एक सप्ताह के आंकड़ों पर नजर डाले तो 20 अप्रैल को सोने की कीमत सबसे अधिक 76200 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी का भाव 85900 रुपये प्रति किलो रहा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Gold Price in India/हालांकि 23 अप्रैल को सोने और चांदी दाेनों के ही तेवर (Gold Silver Price) ढीले रहे। सोना 2150 रुपये घटकर 74050 रुपये प्रति दस ग्राम रहा और चांदी की कीमत 3550 घटकर 82350 रुपये हो गई। इसके बाद सप्ताह के अंत में शनिवार को सोना एक बार फिर 75 हजार रुपये प्रति दस ग्राम रहा।

Gold Price in India/चांदी की कीमत भी बढ़कर 83500 रुपये प्रति किलो रही। तेजी से घटते बढ़ते सोने चांदी के भाव (Gold Silver Price) को देखते हुए सोना चांदी कारोबारियों का कहना है कि आगे भी ऐसी स्थिति बनी रहेगी। बाजार का ट्रेंड बदल रहा है। सोने चांदी के भाव में हर दिन बदलाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में स्थाई तौर पर कुछ भी कहना सही नहीं होगा। सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहेंगी।

Gold Price in India/इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में (Gold Silver Price) गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार सर्राफा बाजार में इस हफ्ते की शुरुआत, यानी 22 अप्रैल को सोना 73,161 रुपए पर था, जो अब, यानी 27 अप्रैल को 72,448 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत में 713 रुपए की गिरावट आई है।

वहीं चांदी की बात करें तो IBJA की वेबसाइट के अनुसार इस हफ्ते की शुरुआत में ये 81,839 रुपए पर थी, जो अब 81,374 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 465 रुपए गिरी है।

4 महानगरों और भोपाल में सोने की कीमत/Gold Price in India

  • दिल्ली: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 67,000 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 73,080 रुपए है।
  • मुंबई: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 66,850 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 72,930 रुपए है।
  • कोलकाता: 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 66,850 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 72,930 रुपए है।
  • चेन्नई: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 67,700 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 72,760 रुपए है।
  • भोपाल: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 66,300 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 72,320 रुपए है।

इस साल सोने-चांदी में दिखी शानदार तेजी
IBJA के अनुसार इस साल अब तक सोने के दाम 9,096 रुपए बढ़ चुके हैं। 1 जनवरी को सोना 63,352 रुपए पर था, जो अब 72,448 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है। वहीं एक किलो चांदी के दाम 73,395 रुपए से बढ़कर 81,374 रुपए पर पहुंच गए हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close