DA Hike: कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान

Shri Mi
7 Min Read

DA Hike, Government News: हाल ही में केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का डीए यानी महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है. केंद्र सरकार ने कर्मचारियों की संख्या 46% से बढ़ाकर 50% कर दी है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

DA Hike, Government News:होली से पहले ही केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. डीए यानी महंगाई भत्ता हर साल बढ़ता है और यह लगातार तीसरी बार है जब डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है.

DA Hike, Government News:केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार से कोई डीए नहीं मिलेगा. दरअसल, कई अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं. आइए जानते हैं केंद्रीय कर्मचारियों को और कितने भत्ते मिलते हैं।

मकान के लिए भी भत्ता मिलता है

DA Hike, Government News:भत्ते के अलावा केंद्रीय कर्मचारियों को रहने-खाने के खर्च के बारे में भी बताया गया है. जिसे हाउस रेंट अलाउंस यानी एचआरए भी कहा जाता है. डीए की तरह यह भी सभी कर्मचारियों को समान रूप से नहीं मिलता है.

हर शहर के हिसाब से अलग-अलग फीस चुकाई जाती है. इसके लिए सातवें वेतन आयोग के तहत शहरों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है. ये श्रेणियां हैं एक्स, वाई और जेड। कर्मचारियों को तदनुसार हराया जाता है।

हाल ही में सरकार ने एचआरए में बढ़ोतरी का भी ऐलान किया है. जिसमें नई घोषणा के बाद एक्स में 30 फीसदी, वाई में 20 फीसदी और जेड में 10 फीसदी एचआरए दिया जाएगा.

और आपको ये सुविधाएं मिलती हैं

सरकार केंद्रीय कर्मचारियों का पूरा ख्याल रखती है. केंद्रीय कर्मचारियों को डीए, एचआरए के अलावा कई अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं. जिसमें बच्चों की पढ़ाई के खर्च के लिए बाल शिक्षा भत्ता दिया जाता है।

इसलिए ट्रांसफर पर और ऑफिस आने-जाने के लिए यात्रा भत्ता भी दिया जाता है. इसके साथ ही ड्रेस भत्ता भी दिया जाता है और बच्चों की देखभाल से जुड़े अन्य भत्ते भी केंद्रीय कर्मचारियों को दिए जाते हैं.

DA Hike, Government News:केद्र सरकार कर्मचारियों, अधिकारियों के लिए वेतनमान गठित करती है और फिर महंगाई के हिसाब से नए वेतनमान की सिफारिश लागू होते तक महंगाई के हिसाब से महंगाई भत्ता बढ़ाती है। इस समय सातवे वेतनमान के हिसाब से महंगाई भत्ता बढ़ाया जा रहा है। केद्र में इस समय महंगाई भत्ता का प्रतिशत बढ़कर 50 हो गया है। केंद्र ने हाल ही में चार प्रतिशत महंगाई भत्ता ब्रढ़ाया है। क्रेंद्र के बाद राज्य सरकारें अपने खजाने की स्थिति को देखते हुए महंगाई भत्ता बढ़ाती हैं। मसलन कुछ राज्यों में अभी महंगाई भत्ता 42 प्रतिशत है तो कुछ राज्यों में केंद्र के बराबर 50 प्रतिशत पहुंच गया है। आइये जानते हैं कि किस राज्य में कितना प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलता है..

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के कर्मचारियो को सरकार ने बड़ी सौगात दी। राज्य की विष्णुदेव सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ा दिया। इसी के साथ अब मिलने वाला महंगाई भत्ता 42 से बढ़कर 46 प्रतिशत हो गया है। महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत 1 मार्च 2024 से दिया जाएगा। राज्य के 3 लाख 90 हजार कर्मचारी तथा 1 लाख 20 हजार पेंशनरों को लाभ होगा। कर्मचारियों और पेंशनरों को प्रतिमाह 68 करोड़ रुपए तथा साल में 816 करोड़ रुपए का लाभ प्राप्त होगा।

DA Hike, Government News:हरियाणा सरकार ने 15 मार्च को कर्मचारियों, पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ा दिया है। महंगाई भत्ता 46 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है। नई दर एक जनवरी, 2024 से प्रभावी होगी। कर्मचारियों को बढ़ा हुआ डीए उनके मार्च 2024 के वेतन के साथ मिलना शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही जनवरी और फरवरी महीने का बकाया भुगतान मई महीने में किया जाएगा।

कर्नाटक सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) 38.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 42.5 प्रतिशत करने की मंजूरी दी है। लोकसभा चुनावों की घोषणा से कुछ सप्ताह पहले राज्य सरकार ने कर्मचारियों को यह राहत दी

DA Hike, Government News:उत्तरप्रदेश सरकार ने 4 प्रतिशत डीए बढ़ोतरी कर कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी। योगी सरकार के 16.35 लाख कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। कर्मचारियों को पहली जनवरी 2024 से मूल वेतन के 50 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता (डीए) मिलेगा। कर्मचारियों को अभी तक मूल वेतन का 46 प्रतिशत डीए मिल रहा था।

मध्यप्रदेश में आम चुनाव के बीच राज्य की सरकार ने कर्मचारियों के हित में एक बड़ी घोषणा की। राज्य शासन के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 4% की बढ़ोतरी के बाद अब यह 46% हो गया है। इसका लाभ 7 लाख कर्मचारियों को मिलेगा। बढ़े हुए डीए का भुगतान पिछले साल 1 जुलाई से किया जाएगा।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के करीब ढाई लाख कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (डीए) की सौगात दी। महंगाई भत्ते में चार फीसदी बढ़ोतरी की गई है। इस तरह महंगाई भत्ता 46 प्रतिशत से बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया है।

DA Hike, Government News:झारखण्ड सरकार ने भी राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) 4 प्रतिशत बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया। महंगाई भत्ते में वृद्धि इस साल एक जनवरी से लागू होगी। पिछले दिनों मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी गई। इस बढ़ोतरी से राज्य के 1.90 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ होगा।

अरुणाचल प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता में 4% वृद्धि करने की घोषणा की। इसी के साथ राज्य में सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और महंगाई राहत बढ़कर 50% हो जाएगा। इसका फायदा 1 जनवरी से 68,818 कर्मचारियों और 33,200 पेंशनभोगियों को मिलेगा। साथ ही प्रति वर्ष 124.20 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च होगा।

DA में 4 फीसदी का इजाफा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई पिछले दिनों हुई कैबिनेट बैठक में डीए में 4 फीसदी का इजाफा किया। डीए 46% से बढ़कर 50% हुआ। इसका फायदा बिहार के कर्मचारियों और पेंशनर्स को होगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close