26 मार्च से बिलासपुर – इन्दौर – बिलासपुर उड़ान बंद, कोई नई उड़ान नहीं, अलायंस एयर का मनमाना फैसला

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर। बिलासपुर एयरपोर्ट के साथ केन्द्र सरकार का भेदभाव वाला रवैया लगातार जारी है और इस कड़ी में 26 मार्च से बिलासपुर इन्दौर उड़ान को रद्द कर दिया गया है। गौरतलब है कि अंचल के नागरिक लगातार महानगरों तक नई और सीधी उड़ान की मांग कर रहे है, परन्तु नई उड़ान देना दूर और वर्तमान में ही चलने वाली उड़ान को रद्द किया जा रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

वर्ष 2019 से ही बिलासपुर एयरपोर्ट विकास के लिए आंदोलनरत हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति में केन्द्र सरकार के अंतर्गत आने वाली अलायंस एयर कंपनी के फैसले की कड़ी आलोचना की है। समिति ने कहा कि एक षडयंत्र के तहत पहले कंपनी ने इंदौर मार्ग काकिराया बड़ाया और जब यात्री रायपुर से सस्ते किराये के कारण कम हुये तब 15 दिन के भीतर ही उड़ान रद्द करने का फैसला ले लिया गया।

समिति ने बताया कि 24 मार्च तक अधिकांश दिनों में बिलासपुर – इंदौर का किराया 6800 रूपये से उपर है। जबकि इन्ही दिनों में रायपुर से 4000 रूपये में टिकट मिल जा रहा है। एयरलाईन कंपनी सवारी अधिक होने पर ही किराया बढ़ाती है, परन्तु बिलासपुर इंदौर मार्ग पर शुरू से किराया बढ़ाकर रखा जा रहा है।समिति इस मामले में आंदोलन को तेज करने के लिए कटिबद्ध है और इस रविवार को महाधरना स्थल पर आंदोलन तेज करने के लिए कार्यक्रम तय किये जायेगें।

समिति ने सभी सदस्यों और सहयोगी संगठनों जो आंदोलन तेज करने के निर्णय से सहमत है को भी इस बैठक में आमंत्रित किया है।आज के महाधरने में महापौर रामशरण यादव के अलावा आगमन के क्रम से देवेन्द्रसिंह ठाकुर दीपक कश्यप, संजय पिल्ले, नवीन वर्मा, बद्री यादव, अशोक भण्डारी, मोहनजायसवाल, संतोष पीपलवा, राघवेन्द्र सिंह, महेश दुबे, अनिल गुलहरे, समीर अहमद, रशीद बख्स, संतकुमार नेताम, मनोज तिवारी, शालिकराम पाण्डेय, कमल सिंह ठाकुर, प्रकाश बहरानी,नरेश यादव, अभयनारायण राय, चन्द्रप्रकाश जायसवाल, शिवा नायडू, अकील अली और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close